• Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
  • Disclaimer
© Life Adhyay. Blogger द्वारा संचालित.

जय श्री राम

रा = राधा + माँ = माधव

 || जय श्री राधा ||

भगवान् का भजन क्या है ?

Image by Bishnu Sarangi from Pixabay


दोस्तों भजन का सीधा अर्थ होता है भजना यानि भगवान् के नाम को लेना, भगवान् को याद करना , भगवान् को पुकारना, उनके चरित्रों का गान करना उनसे बात करना. भगवान् का भजन करने के लिए हमारे पास कुछ हो या न हो बस भगवान् के लिए हमारे ह्रदय में प्रेम होना जरुरी है फिर भगवान् का भजन करना नहीं पड़ता वह अपने आप होने लगता है. 

भगवान् का नाम लेकर भगवान् का भजन कैसे करे ?

दोस्तों जिस तरह हम किसी फिल्म का गाना गुण गुनाते है उसी ट्यूनिंग के साथ भगवान् का नाम मिलाकर हम भगवान् का भजन बड़ी आसानीसे कर सकते है. इस तरह भजन करने से मन की सारी चिंताए दूर हो जाती है. जो भी हम कार्य करते है उसमे हमारा मन हो या न हो अगर इस तरह हम अपने कार्य के साथ इस तरह भजन करते है तो वह काम हम अच्छेसे कर पाते है. 

भगवान् को याद करके भगवान् का भजन कैसे करे ?

जिस तरह हम किसी खास इन्सान को याद करते है तो वे हमें अपने मन में दिखाई देते है. उसी तरह हम जब भगवान् को याद करते है तो वे हमारे मन में दिखाई देते है. बस उन्हें देखते देखते उनका भजन गान करना. इस तरह भगवान् का भजन करने से हमारा भजन में मन लगता है. और भजन में मन लगने से हमें भगवान् से प्रेम हो जाता है. जिसका भगवान् से प्रेम हो जाता है उसे जीवन में कुछ पाना बाकि नहीं रह जाता. भगवान् उस जिव पर सम्पूर्ण कृपा कर देते है.

भगवान् को पुकार कर भगवान् का भजन कैसे करे ?

दोस्तों बहोत बार हम दुविधा में फस जाते है और कोई हमारी हेल्प नहीं करता. जिस तरह द्रौपदी जी चिर हरण जैसी बड़ी समस्या में फस जाती है तब उनके इतने महाबली पति होने के बावजूत भी वे उनकी कोई मदत नहीं कर पाते. तब उन्हें परम प्रिय भगवान् श्री कृष्ण की याद आती है और वे उन्हें बहुत करुण अंतःकरण से जब पुकारती है तब वे भगवान् वस्त्र रूप पीताम्बर से अपनी भक्तिना की रक्षा करते है. हम तो आम इन्सान है , हमारे अन्दर चाहे कितने ही गुण क्यों न हो,हम भगवान् के बिना कुछ नहीं है. वे ही हर जगह समाये हुए है. इसलिए दोस्तों जब भी हम मुश्किल में फस जाते है तो भगवान् को पुकारकर हमें उनका भजन करना चाहिए. जब इस तरह का भजन हम करने लगते है तब हमारी समस्या धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है. 

भगवान् के चरित्रों का गान करके भगवान् का भजन कैसे करे ?

भगवान् के पवित्र कीर्ति चरित्रों का गान यानि जो भी लीला भगवान् करते है उसका वर्णन करना. जैसे भगवान् गोपियोके घर माखन चुराते थे इसके ऊपर कई गीत लिखे गए है उनका गान करना. जिस तरह देवताओको सुख पहोचाने के लिए यानि उन्हें अमृत मिले इसके लिए खुद विष पि लेना इन सब लिलाओंका गान करना ही उनका भजन बन जाता है. इस तरह भगवान् का भजन करने से हमारे अन्दर ही भगवान् प्रकट हो जाते है. यानि हम पर कृपा करके जब भगवान् हमें दर्शन देते है तो हमारी सारी कामनाये पूर्ण हो जाती है. जिसे भगवान् मिल जाते है भला उसे क्या मिलना बाकि रह जाता है. क्योकि सभी वस्तुए, यह प्राण भी भगवान् से है, भगवान् की है और उन्हीमे है.     

इस तरह दोस्तों हम भगवान् का भजन करके भगवान् को पा सकते है. अगर दोस्तों आपने भगवान् का भजन शुरू नहीं किया तो जल्द ही शुरू कीजिये. जीवन में अगर आपको सदा आनंद चाहिए तो वह देने वाला भजन ही है. बाकि सारी चीजे नाशवान है. यह देह यानि शरीर भी हमें छोड़ना पड़ेगा. तो क्यों न हम भगवान् का भजन ही करले जो हमें शांति और परमपद देनेवाला है.  

 || जय श्री राधा ||


|| Jai Shri Radha ||


What is the Bhajan of God?

Friends, the direct meaning of Bhajan is to take the name of God, remember God, call God, sing His characters and talk to Him. To worship God, whether we have anything or not, it is necessary to have love for God in our heart, then we do not have to worship God, it starts happening automatically.

How to worship God by taking God's name?

Friends, just as we praise the song of a movie, we can easily sing the praises of God by combining the name of God with the same tuning. By doing bhajan in this way, all the worries of the mind go away. Whatever work we do, whether we feel like doing it or not, if we do bhajan in this way along with our work, then we are able to do that work well.

How to remember God and worship God?

The way we remember a special person, they appear to us in our mind. Similarly, when we remember God, He appears in our mind. Just watch them and sing their praises. By worshiping God in this way, we feel like worshiping. And by devoting our mind to bhajan, we fall in love with God. One who falls in love with God has nothing left to achieve in life. God bestows complete blessings on that creature.

How to call God and worship God?

Friends, many times we get stuck in dilemma and no one helps us. The way Draupadi ji gets trapped in a big problem like chirharan, then despite her being such a powerful husband, he is not able to help her. Then she remembers her most beloved Lord Shri Krishna and when she calls him with great compassion, the Lord protects her devotee from Pitambar in the form of clothes. We are common humans, no matter how many qualities we have, we are nothing without God. He is present everywhere. Therefore, friends, whenever we get into trouble, we should call upon God and worship him. When we start doing this type of bhajan, our problems gradually end.

How to worship God by singing His characters?

Singing the sacred glories of God means describing whatever leela God does. Many songs have been written to sing praises of the way the Lord used to steal butter from the houses of the Gopis. Just as one has to drink poison to bring happiness to the Gods i.e. to get nectar, singing all these pastimes becomes their bhajan. By worshiping God in this way, God appears within us. That is, when God blesses us and appears before us, all our wishes are fulfilled. What remains to be achieved by one who finds God? Because all things, even this life, are from God, belong to God and are in Him.

In this way friends, we can find God by worshiping God. Friends, if you have not started worshiping God then start soon. If you always want happiness in life, then only bhajan can give it. All other things are perishable. We will have to leave this body also. So why don't we just worship God who gives us peace and supreme status.

|| Jai Shri Radha ||







Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ

 || जय श्री राधा ||



किस्मत क्या है ? / भाग्य क्या है ?

दोस्तों हमारे मन में कई बार यह सवाल आता है की ये किस्मत या लक होता क्या है ? तो इसका एक सरल उत्तर है की "हमारे किये गए अच्छे या बुरे कर्म का फल ".दोस्तों आज के जीवन में या बीते हुए कल में जो भी अच्छे बुरे कर्म हम करते है या किये है उसका फल हमें भोगना पड़ता है. जो भी हमारी आजकी परिस्थिति हैं उसे हम अपना भाग्य कहते है. 

इंसान का भाग्य कौन लिखता है ?

दोस्तों हम आपना भाग्य खुद लिखते है. इसपर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यही सच है. हमारे आज से पहले कई जन्म हो चुके है. इसका ग्यान हमें नहीं है लेकिन उन्ही जन्मो में किये गए कर्मो का फल आज हम भोग रहे है. जिस तरह एक किसान कोई फसल आज बोता है, उस फसल की एक अवधि यानि एक समयसीमा होती है जैसे की ३ महीने या ४ महीने. जब वह फसल अपनी समय सीमा पर पहोचती है तब उसका फल उस किसान को मिलता है. इस तरह हम ही अपने भाग्य के निर्माता है. हमें हमारे भाग्य के लिए किसीको दोषी नहीं ठेहेराना चाहिए. इस जीवन में हमें जो भी माता पिता, भाई, बेहेन, पत्नी ,बच्चे और भी जो कुछ मिला है वह सिर्फ हमें अपने अच्छे या बुरे कर्मो से मिला है.

क्या हम अपना भाग्य बदल सकते है ?

हा दोस्तों हम अपना भाग्य बदल सकते है. हमारी आजकी जो भि परिस्थिति है, उसे हम अपने अच्छे कर्मो द्वारा बदल या सुधार सकते है. यह सब करने में समय लग सकता है लेकिन अगर हम भगवान् तक पहोचाने वाले उनके परम आनंदमय नाम को स्वीकार करके नाम जप करते रहे तो इससे हमारी परिस्थिति जल्द ही सुधर सकती है. भगवान् के नाम में इतनी सामर्थ्य  है की एक सामान्य मनुष्य उनकी शक्ति के बारे में सोच ही नहीं सकता. वो चाहे तो गरीब को अमिर और अमिर को गरीब बना सकते है. जब हम नाम जप करना शुरू कर देंगे तो हमें किसीभी चीज की आवशकता रहेगी ही नहीं.

दोस्तों इस तरह हमने जाना की भाग्य क्या है, हम अपने भाग्य को कैसे बदल सकते है.

 || जय श्री राधा ||

|| Jai Shri Radha ||




What is luck? 

Friends, many times this question comes in our mind that what is this fate or luck? So there is a simple answer to this that "the result of the good or bad deeds done by us". Friends, whatever good or bad deeds we do or have done in today's life or in the past, we have to suffer the consequences of that. Whatever our current situation is, we call it our destiny.

Who writes man's destiny?

Friends, we write our own destiny. It is difficult to believe but this is the truth. We have had many births before today. We are not aware of this but today we are enjoying the fruits of the deeds done in those births. Just as a farmer sows a crop today, that crop has a period i.e. a time limit such as 3 months or 4 months. When that crop reaches its deadline then the farmer gets its fruits. In this way we are the creators of our own destiny. We should not blame anyone for our fate. Whatever we have got in this life like parents, brother, sister, wife, children and anything else, we have got it only because of our good or bad deeds.

Can we change our destiny?

Yes friends, we can change our destiny. Whatever our current situation, we can change or improve it by our good deeds. It may take time to do all this, but if we accept God's most blissful name and keep chanting it, our situation can soon improve. There is so much power in the name of God that a common man cannot even think about its power. If he wants, he can make the poor rich and the rich poor. When we start chanting the name, we will not need anything.

Friends, in this way we learned what destiny is, how we can change our destiny.

|| Jai Shri Radha ||


Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ

|| जय श्री राधा || 

टेंशन कैसे दूर करे ?



आज की दुनिया जितनी ग्रो होती जा रही है उतना ही हमारे जीवन में तनाव बढ़ता जा रहा है. लाइफ में शांति ही बिलकुल ख़त्म हो गयी है .सुबह से लेकर शाम तक हम व्यस्त हो चुके है. हमें पता ही नहीं चल रहा की दिन कैसे बीते जा रहे है. हमारा लक्ष क्या है , हम कर क्या रहे है ,क्यों कर रहे है ,हमें कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है. इसका बस एक ही उत्तर है और वह यह है की हमारे जीवन में आध्यात्मिकता की कमी है , भगवान् पर विश्वास कम है, हमें जीने के लिए जो जरुरी ग्यान चाहिए वह नहीं मिल पा रहा. भगवान् पर विश्वास रखना , उनकी कथावोको सुनना , भगवान् की कथावोको पढना, उनका नाम जप करना, यह सारे हथियार है चिंता को मिटाने और परमानन्द ( ख़ुशी ) हासिल करने के लिए. आइये इन्हिके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करें और अपने जीवन के स्तर को ऊपर ले आये.

१. भगवान् पर विश्वास कैसे रखे ? 

भगवान् ने इस दुनिया को बनाया है. वे ही इसका पालन पोषण करते है .और इसका अंत भी भगवान् ही है. मतलब सब करने वाले भगवान् ही है तो हमारे चिंता करने का कोई विषय ही नहीं बनता .तो हम चिंता क्यों करे. हमारे जीवन में जो भी हमारे साथी है चाहे वह माँ हो पिता हो भाई हो ,बीवी ,दोस्त सबमे भगवान्  है. हम सबमें भगवान् नहीं देख पातें यही हमारा सबसे बड़ा कमजोरी वाला हिस्सा है. इस दुनिया में इन्सान के अलावा भी बहोत से जिव है जो कही नोकरी नहीं करते. न उनका कोई मकान है, न उनके पास इंसानों जितनी बुद्धि है, न उनको कोई चिंता ही है. क्यों ऐसा है ?  क्योकि उनका एक पे ही विश्वास है और वे हे भगवान्. इसलिए भगवान् पर विश्वास करना जरुरी है. 

२.भगवान् की कथा सुनने से क्या होता है ?  

       भगवान् की कथा यानि अमृत का पान करना जिसके बाद कुछ सुनना शेष नहीं बचता. भगवान् की कथा सुनने से हमारे अन्दर जिज्ञासा पैदा होती है और हमें लगने लगता है की में भगवान् के बारे और जानू .जब आप भगवान् की कथा सुनते है तो आपमें दयालुता ,सत्भावना ,सकारात्मकता का विकास होने लगता है जिससे आपकी बुद्धिका विकास होने लगता है. बुद्धिका विकास होने से आपको पता चलता है की आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, सही क्या है और गलत क्या है, क्या करने योग्य है और क्या त्यागने योग्य. भगवान् कोई अलग बड़े आदमी या शक्ति का नाम नहीं है. भगवान् हमारे अन्दर ही है. भगवान् की कथा सुनते है यानि हम अपने बारे में ही जानना शुरू करते है. हमें बाहरी दुनिया का तो बहोत्त ग्यान है लेकिन हमारे अन्दर के परमात्मा से हम अनभिज्ञ है यानि हम अपने आपको नहीं जानते. हम भगवान् के अंश है, उनके बच्चे है. जैसे कोई माता पिता अपने बच्चे का ध्यान रखते है उससे कई गुना ध्यान हमारे भगवान् रखते है. वैसे तो माता पिता और भगवान् में कोई अंतर नहीं है लेकिन जब हम अपने माता पिता में भगवान् नहीं देखते तो अंतर हो जाता है. इसलिए भगवान् की कथाओंका हमेशा पान (सुनना, पढना ) करते रहना चाहिए.
     

३.भगवान् का नाम जप करने से क्या होता है ?

दोस्तों नाम जप से बड़ी कोई साधना नहीं है . जो कुछ हमें जीवन में चाहिए वह सब कुछ देनेकी शक्ति भगवान् के नाम में बसी है. जैसे कोई चीज हमें फ्री में मिल जाती हे तो हम उसकी उतनी वैल्यू नहीं करते जितनी खरीद के ली वस्तुकी करते है. उसी तरह भगवान् का नाम लेना बहोत आसान है लेकिन भगवान् का नाम हमें बिना मेहनत किये सहज मिल गया है इसलिए हम उसकी महत्वता को नहीं समझ पाते और नाम जप नहीं कर पाते, यही हमारा सबसे बड़ा दुर्भाग्य बन गया है. हमारा दुर्भाग्य सिर्फ भगवान् गुरु रूपसे दूर कर सकते है. गुरु ही हमें भगवान् की और ले जाते है. भगवान् को प्राप्त करने का सही रास्ता बताते है. इसलिए भगवान् को कुछ मांगना हो तो गुरु मांगिये ,रूपया पैसा स्थाई नहीं है लेकिन गुरु हमें भगवान् से मिलाते है जिनका अस्तित्व पहले था ,अभी है और हमेशा रहेगा. भगवान् का नाम जप करने से परम शांति का अनुभव होने लगता है. चिंताए अपने आप ख़त्म होने लग जाती है. जब हम बार बार भगवान् का नाम लेते है तो हमारे बुरे संस्कार खत्म होने लग जाते है. हमारे अन्दर अच्छे गुणों का प्रवेश होने लगता है. जैसे जैसे हम भगवान् का जप ज्यादा करने लगते है तब हमारे अन्दर की कामनाये शांत होने लगती है . कामनाये शांत होने से दुखोका नाश होने लगता है. दुखोका नाश होने से हम आनंद यानि भगवान् में स्थित हो जाते है. भगवान् में स्थित हो जाने पर दुःख, भय ,शोक , चिंताए सब ख़त्म हो जाती है.

दोस्तों इस तरह हम अपनी चिंताए मिटा सकते है.

|| जय श्री राधा ||   
   
|| Jai Shri Radha ||

How to remove tension?

The more the world is growing today, the more stress is increasing in our lives. Peace has completely vanished in life. We are busy from morning till evening. We have no idea how the days are passing by. What is our goal, what are we doing, why are we doing, we are not able to understand anything. There is only one answer to this and that is that there is a lack of spirituality in our lives, there is less faith in God, we are not getting the necessary knowledge needed to live. Having faith in God, listening to His stories, reading God's stories, chanting His name, all these are weapons to eliminate worries and achieve ecstasy (happiness). Let us get detailed information about these and bring the standard of our life up.

1. How to have faith in God?

God has created this world. He is the one who nurtures it. And its end is also God. Meaning, God is the one who does everything, so there is no reason for us to worry. So why should we worry? Whoever is our companion in our life, whether it is mother, father, brother, wife, friend, everyone is God. We are not able to see God in everyone, this is our biggest weakness. Apart from humans, there are many other creatures in this world who do not work anywhere. Neither do they have any house, nor do they have as much intelligence as humans, nor do they have any worries. Why is it so? Because they have faith in only one and that is God. Therefore it is important to believe in God.


2.What happens by listening to God's story?

        God's story means drinking the nectar after which there is nothing left to listen to. Listening to God's story creates curiosity in us and we start feeling that we should know more about God. When you listen to God's story, kindness, goodwill and positivity start developing in you, due to which your intelligence starts developing. . By developing your intellect, you come to know what you should do and what you should not do, what is right and what is wrong, what is worth doing and what is worth abandoning. God is not the name of some separate big man or power. God is within us. When we listen to the story of God, it means that we start knowing about ourselves. We have a lot of knowledge about the outside world but we are unaware of the God within us, that is, we do not know ourselves. We are part of God, his children. Just like a parent takes care of his child, our God takes care of him many times more. Although there is no difference between parents and God, but when we do not see God in our parents then there is a difference. Therefore, one should always keep consuming (listening to, reading) God's stories.
     

3.What happens by chanting the name of God?

Friends, there is no greater spiritual practice than chanting the name. The power to give us whatever we need in life resides in the name of God. For example, if we get something for free, we do not value it as much as we do with a purchased item. Similarly, it is very easy to take the name of God but we have got the name of God easily without any hard work, hence we are not able to understand its importance and are not able to chant the name, this has become our biggest misfortune. Our misfortune can be removed only by God in the form of Guru. Only Guru takes us towards God. Shows the right path to attain God. Therefore, if you want something from God then ask for Guru, money is not permanent but Guru connects us with God whose existence was there before, is there now and will always be there. By chanting the name of God one starts experiencing ultimate peace. Worries start ending on their own. When we take the name of God again and again, our bad habits start disappearing. Good qualities start entering us. As we start chanting God more, our inner desires start calming down. When desires are quenched, sorrows begin to vanish. With the destruction of sorrow we become situated in bliss i.e. God. When one is established in God, all sorrow, fear, grief and worries end.

Friends, in this way we can eliminate our worries.

|| Jai Shri Radha ||
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
Newer Posts
Older Posts

मेरी मदत करने के लिए धन्यवाद

  • Jai Sree Radha बोलो
  • श्री गौ गौरि गोपाल सेवा संस्था समिति
  • World Sankirtan Tour Trust / Gau Seva Dham Donation
  • Gokul Dham Gau Sewa Mahatirth

Follow Me - Jai श्री Krishna

  • Insta - सफ़र
  • Face Book
  • W - Shayari

Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

About me

About Me

|| जय श्री कृष्णा ||

Categories

  • आदते
  • कला
  • पैसा
  • सफलता

recent posts

Blog Archive

  • मई 2025 (4)
  • अप्रैल 2025 (7)
  • मार्च 2025 (4)
  • नवंबर 2024 (1)
  • अक्टूबर 2024 (1)
  • अगस्त 2024 (1)
  • जुलाई 2024 (1)
  • जून 2024 (1)
  • मई 2024 (1)
  • जनवरी 2024 (3)
  • दिसंबर 2023 (2)
  • नवंबर 2023 (1)
  • अक्टूबर 2023 (1)
  • अगस्त 2023 (1)
  • मई 2023 (2)
  • मार्च 2023 (1)
  • सितंबर 2022 (2)
  • अगस्त 2022 (2)
  • दिसंबर 2021 (1)
  • अक्टूबर 2021 (2)
  • सितंबर 2021 (1)
  • अगस्त 2021 (2)
  • जुलाई 2021 (1)
  • जून 2021 (3)

Copyright © 2021-2025 Life Adhyay All Right Reseved जय श्री राधा ThemeXpose