|| जय श्री राधा ||
भगवान् का भजन क्या है ?
दोस्तों भजन का सीधा अर्थ होता है भजना यानि भगवान् के नाम को लेना, भगवान् को याद करना , भगवान् को पुकारना, उनके चरित्रों का गान करना उनसे बात करना. भगवान् का भजन करने के लिए हमारे पास कुछ हो या न हो बस भगवान् के लिए हमारे ह्रदय में प्रेम होना जरुरी है फिर भगवान् का भजन करना नहीं पड़ता वह अपने आप होने लगता है.
भगवान् का नाम लेकर भगवान् का भजन कैसे करे ?
दोस्तों जिस तरह हम किसी फिल्म का गाना गुण गुनाते है उसी ट्यूनिंग के साथ भगवान् का नाम मिलाकर हम भगवान् का भजन बड़ी आसानीसे कर सकते है. इस तरह भजन करने से मन की सारी चिंताए दूर हो जाती है. जो भी हम कार्य करते है उसमे हमारा मन हो या न हो अगर इस तरह हम अपने कार्य के साथ इस तरह भजन करते है तो वह काम हम अच्छेसे कर पाते है.
भगवान् को याद करके भगवान् का भजन कैसे करे ?
जिस तरह हम किसी खास इन्सान को याद करते है तो वे हमें अपने मन में दिखाई देते है. उसी तरह हम जब भगवान् को याद करते है तो वे हमारे मन में दिखाई देते है. बस उन्हें देखते देखते उनका भजन गान करना. इस तरह भगवान् का भजन करने से हमारा भजन में मन लगता है. और भजन में मन लगने से हमें भगवान् से प्रेम हो जाता है. जिसका भगवान् से प्रेम हो जाता है उसे जीवन में कुछ पाना बाकि नहीं रह जाता. भगवान् उस जिव पर सम्पूर्ण कृपा कर देते है.
भगवान् को पुकार कर भगवान् का भजन कैसे करे ?
दोस्तों बहोत बार हम दुविधा में फस जाते है और कोई हमारी हेल्प नहीं करता. जिस तरह द्रौपदी जी चिर हरण जैसी बड़ी समस्या में फस जाती है तब उनके इतने महाबली पति होने के बावजूत भी वे उनकी कोई मदत नहीं कर पाते. तब उन्हें परम प्रिय भगवान् श्री कृष्ण की याद आती है और वे उन्हें बहुत करुण अंतःकरण से जब पुकारती है तब वे भगवान् वस्त्र रूप पीताम्बर से अपनी भक्तिना की रक्षा करते है. हम तो आम इन्सान है , हमारे अन्दर चाहे कितने ही गुण क्यों न हो,हम भगवान् के बिना कुछ नहीं है. वे ही हर जगह समाये हुए है. इसलिए दोस्तों जब भी हम मुश्किल में फस जाते है तो भगवान् को पुकारकर हमें उनका भजन करना चाहिए. जब इस तरह का भजन हम करने लगते है तब हमारी समस्या धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है.
भगवान् के चरित्रों का गान करके भगवान् का भजन कैसे करे ?
भगवान् के पवित्र कीर्ति चरित्रों का गान यानि जो भी लीला भगवान् करते है उसका वर्णन करना. जैसे भगवान् गोपियोके घर माखन चुराते थे इसके ऊपर कई गीत लिखे गए है उनका गान करना. जिस तरह देवताओको सुख पहोचाने के लिए यानि उन्हें अमृत मिले इसके लिए खुद विष पि लेना इन सब लिलाओंका गान करना ही उनका भजन बन जाता है. इस तरह भगवान् का भजन करने से हमारे अन्दर ही भगवान् प्रकट हो जाते है. यानि हम पर कृपा करके जब भगवान् हमें दर्शन देते है तो हमारी सारी कामनाये पूर्ण हो जाती है. जिसे भगवान् मिल जाते है भला उसे क्या मिलना बाकि रह जाता है. क्योकि सभी वस्तुए, यह प्राण भी भगवान् से है, भगवान् की है और उन्हीमे है.
इस तरह दोस्तों हम भगवान् का भजन करके भगवान् को पा सकते है. अगर दोस्तों आपने भगवान् का भजन शुरू नहीं किया तो जल्द ही शुरू कीजिये. जीवन में अगर आपको सदा आनंद चाहिए तो वह देने वाला भजन ही है. बाकि सारी चीजे नाशवान है. यह देह यानि शरीर भी हमें छोड़ना पड़ेगा. तो क्यों न हम भगवान् का भजन ही करले जो हमें शांति और परमपद देनेवाला है.
|| जय श्री राधा ||
|| Jai Shri Radha ||
What is the Bhajan of God?
Friends, the direct meaning of Bhajan is to take the name of God, remember God, call God, sing His characters and talk to Him. To worship God, whether we have anything or not, it is necessary to have love for God in our heart, then we do not have to worship God, it starts happening automatically.
How to worship God by taking God's name?
Friends, just as we praise the song of a movie, we can easily sing the praises of God by combining the name of God with the same tuning. By doing bhajan in this way, all the worries of the mind go away. Whatever work we do, whether we feel like doing it or not, if we do bhajan in this way along with our work, then we are able to do that work well.
How to remember God and worship God?
The way we remember a special person, they appear to us in our mind. Similarly, when we remember God, He appears in our mind. Just watch them and sing their praises. By worshiping God in this way, we feel like worshiping. And by devoting our mind to bhajan, we fall in love with God. One who falls in love with God has nothing left to achieve in life. God bestows complete blessings on that creature.
How to call God and worship God?
Friends, many times we get stuck in dilemma and no one helps us. The way Draupadi ji gets trapped in a big problem like chirharan, then despite her being such a powerful husband, he is not able to help her. Then she remembers her most beloved Lord Shri Krishna and when she calls him with great compassion, the Lord protects her devotee from Pitambar in the form of clothes. We are common humans, no matter how many qualities we have, we are nothing without God. He is present everywhere. Therefore, friends, whenever we get into trouble, we should call upon God and worship him. When we start doing this type of bhajan, our problems gradually end.
How to worship God by singing His characters?
Singing the sacred glories of God means describing whatever leela God does. Many songs have been written to sing praises of the way the Lord used to steal butter from the houses of the Gopis. Just as one has to drink poison to bring happiness to the Gods i.e. to get nectar, singing all these pastimes becomes their bhajan. By worshiping God in this way, God appears within us. That is, when God blesses us and appears before us, all our wishes are fulfilled. What remains to be achieved by one who finds God? Because all things, even this life, are from God, belong to God and are in Him.
In this way friends, we can find God by worshiping God. Friends, if you have not started worshiping God then start soon. If you always want happiness in life, then only bhajan can give it. All other things are perishable. We will have to leave this body also. So why don't we just worship God who gives us peace and supreme status.