• Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
  • Disclaimer
© Life Adhyay. Blogger द्वारा संचालित.

जय श्री राम

रा = राधा + माँ = माधव

 || राधा राधा  ||

हमारे जीवन का उदेश्य क्या है ?



हमारे जीवन का सबसे बड़ा उदेश्य है भगवान को प्राप्त करना. लेकिन भगवान को कैसे  प्राप्त किया जाय इसकी हमें समझ न होने से हम छोटी छोटी कामनाओ की पूर्ति करने में ही भटकते रहते है. और भगवान् को भूल जाते है. भगवान् को भूल जाना ही अपने उद्देश्य को भूल जाना है. जो इन्सान भगवान् को भूल जाता है वह अपने आप को भूल जाता है. 

अपने लक्ष को कैसे प्राप्त करे ?

दोस्तों हमारे जीवन में ऐसा कोई लक्ष नहीं है जिसे हम प्राप्त न कर पाए. हर कण में जैसे भगवान है उसी तरह हमारे अन्दर भी भगवान् है. इसलिए भगवान् हमें आसानीसे मिल सकते है क्योकि वे हमसे दूर है ही नहीं. भगवान का एक एक नाम हमें भगवान् के करीब लेकर जाता है इसलिए बार बार हर समय भगवान् का नाम ले. भगवान् का नाम लेने से मन का मैल  धुल जाता है. जैसे ही हमारा मन शुद्ध हो जाता है तो भगवान् हमें हमारे ह्रदय मंदिर में दिखने लग जाते है. जीवन में सबको ख़ुशी चाहिए, और ख़ुशी के लिए हम सब पैसे कमाने में लगे हुए है. हमें ऐसा लगता है की पैसे से ही हम ख़ुशी पा सकते है. लेकिन पैसो में सुख नहीं है. जब जब हम ज्यादा पैसा कमाने के लिए भागते है उतने ही हम चिंतित रहने लग जाते है. और चिंतायुक्त व्यक्ति भला आनंदीत कैसे रह सकता है. कोई भी चीज हम नयी खरीदते है तो कुछ दिन तक हमारी सोच के कारन उसमे हमें आनंद महसूस होता है लेकिन कुछ समय बाद वह वस्तु हमें आनंद उतना नहीं देती जितना आनंद हमें उसे खरीदते समय होता है. यह सब हम महसूस कर चुके है. इसलिए दोस्तों इस दुनिया की किसी भी चीज में सच्चा सुख नहीं है , सुख है तो सिर्फ भगवान् से जुड़े रहने में. भगवान् का नाम लेकर, उनकी कथा श्रवण करके, उनका भजन करके उनसे मित्रता करके उन्हें अपना मानकर हम भगवान् से जुड़े रह सकते है, उन्हें पा सकते है.

भगवान् का नाम कैसे ले ? 

भगवान् का नाम किसीभी समय किसी भी अवस्थामे कोई भी ले सकता है सुन सकता है. गुरुकृपा से हम जो भगवान् का नाम लेते है उससे हमारे किये हुए पाप नष्ट होना शुरू हो जाते है. धीरे धीरे जब हमारे पाप कम होने लगते है तो भगवान् के नाम में हमें आनंद आने लगता है. भगवान् में  हमारा मन लग जाता है. जिसका भगवान् में मन लग गया है फिर उसकी सारी जिम्मेदारी भगवान् ले लेते है. फिर उस जिव को हर चीज में भगवान् है, सारे काम भगवान् कर रहे है ऐसा महसूस होने लगता है, हर जगह भगवान् दिखने लग जाते है. भगवान् का नाम हो सके तो जोर जोर से ऊँची आवाज में लेने से भगवान् जल्दी कृपा करते है. भगवान् कृष्ण खुद भगवान् होकर श्री कृपामयी राधारानी का नाम जपते रहते है.

इसतरह दोस्तों एकमात्र भगवान को पाना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए.
                                                                                                                                                                                                                                                                                          || राधा राधा  ||

|| Radha Radha ||


What is the purpose of our life?


The biggest aim of our life is to attain God. But because we do not understand how to attain God, we keep wandering in fulfilling small desires. And forget God. To forget God is to forget one's purpose. The person who forgets God forgets himself.


How to achieve your goal?

Friends, there is no goal in our life which we cannot achieve. Just as there is God in every particle, similarly there is God within us too. Therefore, God can be found easily because He is not far from us. Every name of God takes us closer to God, hence take God's name again and again all the time. By taking the name of God the dirt of the mind is washed away. As soon as our mind becomes pure, God becomes visible to us in the temple of our heart. Everyone wants happiness in life, and for happiness we all are busy earning money. We feel that we can get happiness only through money. But there is no happiness in money. Whenever we run to earn more money, we start worrying. And how can a worried person remain happy? If we buy any new thing, for a few days we feel happy in it because of our thinking, but after some time, that thing does not give us as much joy as we felt while buying it. We have felt all this. Therefore friends, there is no true happiness in anything in this world, there is happiness only in being connected to God. By taking the name of God, listening to His story, worshiping Him, befriending Him and accepting Him as our own, we can remain connected to God and attain Him.

How to take God's name?

Anyone can take the name of God and listen to it at any time and in any situation. By the grace of Guru, when we take the name of God, the sins committed by us start getting destroyed. Gradually, when our sins start reducing, we start taking joy in the name of God. Our mind becomes focused on God. If one's mind is focused on God, then God takes all his responsibilities. Then that soul starts feeling that God is present in everything, God is doing all the work, God is visible everywhere. If possible, chanting the name of God in a loud voice helps God to bless you quickly. Lord Krishna, being God himself, keeps chanting the name of Sri Kripamayi Radharani.

In this way friends, our aim should be to find the only God.

 || Radha Radha ||


Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ

 || जय श्री राधा ||



किस्मत क्या है ? / भाग्य क्या है ?

दोस्तों हमारे मन में कई बार यह सवाल आता है की ये किस्मत या लक होता क्या है ? तो इसका एक सरल उत्तर है की "हमारे किये गए अच्छे या बुरे कर्म का फल ".दोस्तों आज के जीवन में या बीते हुए कल में जो भी अच्छे बुरे कर्म हम करते है या किये है उसका फल हमें भोगना पड़ता है. जो भी हमारी आजकी परिस्थिति हैं उसे हम अपना भाग्य कहते है. 

इंसान का भाग्य कौन लिखता है ?

दोस्तों हम आपना भाग्य खुद लिखते है. इसपर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यही सच है. हमारे आज से पहले कई जन्म हो चुके है. इसका ग्यान हमें नहीं है लेकिन उन्ही जन्मो में किये गए कर्मो का फल आज हम भोग रहे है. जिस तरह एक किसान कोई फसल आज बोता है, उस फसल की एक अवधि यानि एक समयसीमा होती है जैसे की ३ महीने या ४ महीने. जब वह फसल अपनी समय सीमा पर पहोचती है तब उसका फल उस किसान को मिलता है. इस तरह हम ही अपने भाग्य के निर्माता है. हमें हमारे भाग्य के लिए किसीको दोषी नहीं ठेहेराना चाहिए. इस जीवन में हमें जो भी माता पिता, भाई, बेहेन, पत्नी ,बच्चे और भी जो कुछ मिला है वह सिर्फ हमें अपने अच्छे या बुरे कर्मो से मिला है.

क्या हम अपना भाग्य बदल सकते है ?

हा दोस्तों हम अपना भाग्य बदल सकते है. हमारी आजकी जो भि परिस्थिति है, उसे हम अपने अच्छे कर्मो द्वारा बदल या सुधार सकते है. यह सब करने में समय लग सकता है लेकिन अगर हम भगवान् तक पहोचाने वाले उनके परम आनंदमय नाम को स्वीकार करके नाम जप करते रहे तो इससे हमारी परिस्थिति जल्द ही सुधर सकती है. भगवान् के नाम में इतनी सामर्थ्य  है की एक सामान्य मनुष्य उनकी शक्ति के बारे में सोच ही नहीं सकता. वो चाहे तो गरीब को अमिर और अमिर को गरीब बना सकते है. जब हम नाम जप करना शुरू कर देंगे तो हमें किसीभी चीज की आवशकता रहेगी ही नहीं.

दोस्तों इस तरह हमने जाना की भाग्य क्या है, हम अपने भाग्य को कैसे बदल सकते है.

 || जय श्री राधा ||

|| Jai Shri Radha ||




What is luck? 

Friends, many times this question comes in our mind that what is this fate or luck? So there is a simple answer to this that "the result of the good or bad deeds done by us". Friends, whatever good or bad deeds we do or have done in today's life or in the past, we have to suffer the consequences of that. Whatever our current situation is, we call it our destiny.

Who writes man's destiny?

Friends, we write our own destiny. It is difficult to believe but this is the truth. We have had many births before today. We are not aware of this but today we are enjoying the fruits of the deeds done in those births. Just as a farmer sows a crop today, that crop has a period i.e. a time limit such as 3 months or 4 months. When that crop reaches its deadline then the farmer gets its fruits. In this way we are the creators of our own destiny. We should not blame anyone for our fate. Whatever we have got in this life like parents, brother, sister, wife, children and anything else, we have got it only because of our good or bad deeds.

Can we change our destiny?

Yes friends, we can change our destiny. Whatever our current situation, we can change or improve it by our good deeds. It may take time to do all this, but if we accept God's most blissful name and keep chanting it, our situation can soon improve. There is so much power in the name of God that a common man cannot even think about its power. If he wants, he can make the poor rich and the rich poor. When we start chanting the name, we will not need anything.

Friends, in this way we learned what destiny is, how we can change our destiny.

|| Jai Shri Radha ||


Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ

।।  जय श्री कृष्णा ।।

सबसे मूल्यवान कौशल



दोस्तों हमने अभीतक जितना भी जीवन जिया है उसमे हमने एक चीज पर ध्यान दिया होगा की हम जिसके साथ जैसा व्यवहार करते है वैसा ही वह भी हमारे साथ उसी तरह का व्यवहार करता है. इसका मतलब यह है की हमारा व्यवहार या हमारी बोली यानि जो हम बात करते है किसी और से ,यह तय करता है की हमारे साथ सामने वाला व्यक्ति किस तरह बात करेगा. यह जो बात करने का कौशल है इससे हमारे आने वाले जीवन पर प्रभाव पड़ता है. इस बात करने के कौशल को हम अपने जीवन का सबसे मूल्यवान कौशल बोल सकते है। जिनकी वाणी मधुर होती है न उन्हें सुनना हमें बहोत पसंद होता है। जो इंसान किसी दूसरे इंसान से जितनी विनम्रता से बात  करता है वह उतना ही ऊपर उठता है यानि की जीवन में सफलता पाते रहता है। इसलिए हमें अपने जीवन में अगर सफलता पाना हो तो हमें जो बात करने का सही तरीका है वह जानना पड़ता है। जिसका वर्णन निचे दिया है। 

बात करने के कौशल को कैसे सुधरे ?

१.आध्यात्मिक बुक्स पढ़कर हम अपने जीवन में बात करने के कौशल को बढ़ा सकते है क्योकि इन बुक्स में जो वार्तालाप या जिन सब्दो का इस्तेमाल किया होता है वे शब्द बहुत शुद्ध ,पवित्रता से भरे होते है। इन बुक्स को पढ़कर हमारी जीभा शुद्ध होती है ,हम कुछ भी बोले उसका मूल्य बढ़ जाता है क्योकि जो बुक्स में लिखा होता है वैसा हम अपने जीवन में उतार लेते है। भगवद गीता पवित्र ग्रंथो में से एक है, अगर आपका भगवान पर विश्वास है तो अपने जीवन में कम से कम एक बार इस आध्यात्मिक कथन जो भगवान कृष्णा और अर्जुन के बिच हुआ है उसे जरूर समज़ने की कोशिश करे इससे आपके जीवन की अनेक समस्याएं समाप्त हो जाएगी। 

२. आजकल के ज़माने ने लोंगो के पास बहोत कम समय होता है बुक्स पढ़ने का इसलिए इससे आसान तरीका है भगवान के नाम को जपना।आप जिस किसी भगवान को मानते हो उनका नाम अपने मुख से लेते रहे क्योकि हम जो बोलते है जिनके बारे में बोलते है उनके जैसे हो जाते है। 

३. इस कौशल में मास्टरी हासिल करने के लिए हमें एक गुरु या कहे तो मोटिवेशनल स्पीकर की जरुरत होती है। आप उनके वीडियो या उनके किसी सेमिनार में जाकर किस तरह अच्छी तरह से बातचीत की जा सकती है वह आप उनसे सिख सकते है। 

४. मैडिटेशन या ध्यान करने से हमारी लक्ष केन्दित करने की शक्ति बढ़ जाती है। इससे हमारे बातचीत में एक गहराई होती है, लोग हमें सुनना पसंद करते है। भगवान बुद्धा भी मैडिटेशन करते थे जिस तरह उन्होंने सिद्धार्थ से भगवान् बुद्धा बनने का सफर तय किया है उसमे ध्यान का सबसे ज्यादा महत्व रहा है क्योकि मैडिटेशन से हम खुदके बारे में जानने लगते है.

५. हम हर व्यक्ति को एक अलग नजर से देखते है, कोई सफाई वाला तो कोई पानीपुरी वाला या कोई आम मजदुर। यह जो सबको अलग अलग समझने का जो नजरिया है उसे हमें बदलना चाहिए। सभी व्यक्तिओं को हमें एक जैसा समझना चाहिए क्योकि हर इंसान में भगवान् वास करते है. जब हम किसी को भला बुरा दृष्ट या कोई गाली देते है तो उस व्यक्ति के अंदर के भगवान भी वह गाली सुनते है। उन्हें भी बुरा लगता है की जिस इंसान को मैंने अच्छे और प्यार से भरे वचन बोलने के लिए जो मुख दिया है वह इंसान उस मुख के काबिल ही नहीं है। इसलिए हमें हर किसी से चाहे वह दोस्त हो या कोई अन्य व्यक्ति हमें उससे अच्छी तरह ही बात करनी चाहिए। 

                                                            ।।  जय श्री कृष्णा ।।
  
Most Valuable Skill


Friends, in all the lives we have lived so far, we must have noticed one thing that the way we treat us, he also treats us in the same way. This means that our behavior or our speech, that is, what we talk to someone else, decides how the person in front of us will talk with us. This talking skill has an impact on our future life. We can call this talking skill as the most valuable skill of our life. We do not like to listen to those whose voice is sweet. The more polite a person talks to another person, the higher he rises, that is, he keeps getting success in life. So if we want to get success in our life then we have to know the right way to talk. The description of which is given below.

How to improve talking skills?

1. By reading spiritual books, we can increase the skill of talking in our life because the conversation or the words used in these books are very pure, full of purity. By reading these books, our tongue becomes pure, whatever we say, its value increases because we take what is written in the books in our life. Bhagavad Gita is one of the holy texts, if you have faith in God then at least once in your life try to understand this spiritual statement which has happened between Lord Krishna and Arjuna, it will end many problems of your life. Will go

2. In today's times, people have very little time to read books, so the easier way is to chant the name of God. You keep taking the name of any God you believe in your mouth because that's what we talk about. become like them.

3. To master this skill, we need a guru or a motivational speaker. You can learn from them how to interact well by going to their videos or one of their seminars.

4. By doing meditation or meditation, our power to focus increases. This adds a depth to our conversation, people like to listen to us. Lord Buddha also used to do meditation, the way he has traveled from Siddhartha to become Lord Buddha, in that meditation has been the most important because through meditation we start knowing about ourselves.

5. We look at every person with a different eye, some scavenger, some panipuri wala or some common laborer. We should change the attitude of understanding this which is different for everyone. We should consider all the people the same because God resides in every human being. When we give bad eyesight or some abuse to someone, then the God inside that person also listens to that abuse. They also feel bad that the person whom I have given to speak good and loving words, that person is not capable of that mouth. That's why we should talk to everyone well whether it is a friend or any other person.

                                                            ।। Jai Sree Krishna ।। 


 
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ

समय की कीमत 



किसीने क्या खूब कहा है "Time Is More Important Than Money",यानि समय पैसों से कही अधिक मूल्यवान है.हम इस धरती पर इकदम सामान्य जीवन जी रहे है,क्योकि हम समय की कीमत करना भूल गए है और आपको अच्छेसे पता ही होगा जो लोग समय की कीमत को पहचानते है उनके पास पैसो की कभी तंगी नहीं रहती,आप उनके पास कभी भी जाओ आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की उनको पैसो की कोई जरुरत हो.दोस्तों इस जीवन को सुखी और दुखी हमारा समय ही बनाता है और समय को इस्तेमाल हम ही करते है तो हमें यह जानना पड़ेगा की कोनसा समय क्या करने योग्य है और क्या नहीं.चलो इस तरह से समजते है.

समय की पहचान 

हम अक्सर छोटी छोटी चीजो के लिए अपना महत्वपूर्ण समय गवा देते है,इस समय को कैसे पहचाना जा सकता है ? ,इसके उत्तर में,मै यह कहना चाहूँगा की सबसे पहले आप एक लिस्ट या यादि बना लीजिये की आपको आज दिन भर में करना क्या है. इसके बाद जो काम हमारे लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखते है उनको करे .जैसे ही हम अपने कार्यो को करना शुरू करते है हमारे बिच में और काम कूद पड़ते है और हमने जो कुछ सोच कर रखा था की हमें क्या करना है वः सही तरीके से नहीं होता और हम यह सोचते है की हमारे साथ ही ऐसा क्यों होता है ? हमने इसके पहले खुद के साथ यह सवाल हजारो बार पुछा होगा.इस सवाल का जवाब है "दुनिया में ऐसा कोई भी इन्सान नहीं है जिसके साथ यह होता न हो.लेकिन कुछ समजदार लोग होते है जो इन कामो को अच्छी तरह से जानते है और उनको पता है की वः काम जो हमारे जरुरी काम के बिच आ रहा है उसे कैसे करना है.तो हमें ही निर्णय लेना है की हम समजदारी से काम ले या पहले जैसे करते थे वैसा ही करे.दोस्तों इसे एक उदाहरन के द्वारा समझ ते है.
एक किशोर नाम का लड़का था जो पेशे से टीचर था और इक गैरसरकारी स्कूल में हिंदी पढ़ाता था .इकदिन क्या हुआ उसके घर का नल घराब हो जाता है. तो वह सोचता है अगर में प्लम्बर को बुलाता हु तो वह ज्यादा पैसे लेगा तो  वह क्या करता है, स्कूल से छुट्टी ले लेता है और उस नल को रिपेयर करने लग जाता है.पुरे दिन वह उस नल को सही करने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं होता,दोस्तों यहाँ पर उस टीचर को समजना चाहिए था  की  किसी प्लम्बर को बुला कर वह अपना नल सही कर ले और उसने कुछ पैसो के लिए अपने स्कूल से छुट्टी ले ली जिससे उसका ही नुकसान हुआ और उसका इक दिन का वेतन भी कम हो गया .दोस्तों इस तरह से हम भी बहोत सारी गलतिया कर बैठते है और अपना समय ख़राब कर लेते है. 

समय का इस्तेमाल कैसे करे 

१.सबसे पहले पुरे दिन में आपको क्या काम करना है और उस काम में आपको कितना समय लगेगा उसकी इक लिस्ट बना लीजिये .

२.लिस्ट बनाने के बाद जो काम सबसे महत्वपूर्ण हो उन्हें करे.
३.जो काम आपके लिए जरुरी नहीं उसे बिलकुल न करे 
४.लोगो से जितना कम हो सके उतना ही बात करिए.
5.मनोरंजन के लिए अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हो तो एक निच्छित समय बना लीजिये की आपको दिन भर में कितना समय अपने मनोरंजन को देना है और उतना ही दे.
६.जितनी जरुरी नींद हो उतनी ही ले ,विज्ञानं के हिसाब से साथ से आठ घंटो की नींद आपके लिए सही है.
७.पुरे दिन में से जो समय बचता हो तो उसे किसी ऐसे काम में लगाये जिससे आपके आने वाले भविष्य में आप काम न भी करे तो आपके पास पैसा आता रहे और आपका जीवन सुखी बना रहे
 ( वह काम हो सकते है चित्र बनाना,किसीको अगर लिखने का शोख हो तो वह एक किताब लिख सकता है.और इसके अलावा अनेक काम है.)

समय का सही इस्तेमाल करने के फायदे 

१.आप को किसीपर निर्भर रहने के जरुरत नहीं पड़ेगी.
२.आप अपने परिवार को समय देकर पारिवारिक जीवन में सुखी रह सकते है.
३.आपके जीवन में कोई भी समस्या आये आप उसका सही निवारण करना जान जायेंगे.
४.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहेगी कुछ समय व्यायाम कर के.
5.आपको पैसो की कमी कभी महसूस नहीं होगी.
६.जो इन्सान समय की कीमत करता है समय उसकी कीमत करता है.

समय का सही इस्तेमाल न करने के नुकसान 

१.जीवन में कोई भी काम पूरा नहीं होता .
२.जीवन निराशावादी हो जाता है.
३.लोगो का आपके के प्रति आदर कम हो जाता है.
४.हमारे जीवन में हमेशा कोई न कोई समस्या आ जाती है .
५.हम आलसी हो जाते है.
६.जीवन के अंत में हमें समय की कीमत पता चलती है.

समय को लेकर कुछ महान लोगों के विचार


१. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना भी चाहिए - स्वामी विवेकानंद 
२.समय धन है - बेंजामिन फ्रैंकलिन
३.समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं  - डेलमोर स्वार्त्ज़
४.मेरे विचार से, अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है - मरिएल हेमिंग्वे
५.मुझे घड़ी पर शासन करना है, उससे शासित नहीं होना है - गोल्डा मेएर
६.जब आपके पास इस चीज को सही से करने का समय नहीं है तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा ? - जॉन वूडेन
७.समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है - पेरिक्लेस
८.जब संदेह में हों तो तब और समय लें - जॉन जिमरमैन
9.समय पैसो से ज्यादा मूल्यवान है अगर उसका सही इस्तेमाल किया जाय - ................

समय से जुडी कहानी 

कौन होशियार 


एक शहर में ग्यान और नमो नाम के विद्यार्थी थे ,दोनों 5 वि कक्षा में पढ़ते थे. ग्यान पढाई में होशियार था और नमो थोडा पढाई में कमजोर.इस वजह से ग्यान को पाठशाला में ज्यादा गुण मिलते और नमो को सामान्य जितने.घर पर सब ग्यान को ही होशियार मानने लग गए थे.कोई भी उनके घर पर आता तो सिर्फ ग्यान की ही तारीफ करता और बेचारा नमो को कोई पूछता भी नहीं .नमो भी चाहता था की उसकी भी तारीफ होनी चाहिए तो उसने क्या किया ,एक यादी बना ली .उस यादी ( लिस्ट ) में उसने क्या लिखा था में आपको बताता हु, सुबह ७.३० को उसे पाठशाला जाना पड़ता था तो उसने अपनी लिस्ट पर सबसे ऊपर लिखा मुझे ६ बजे मुझे उठना है,६ से ६.३० तक तयार होना है,उसके बाद पाठशाला में जो शिक्षक पढ़ाने वाले है उस विषय को ७.०० बजे तक पढना है. ७.०० बजे के पाठशाला के लिए निकलना है .इस तरह ग्यान ने सुबह की एक यादि बना ली.पाठशाला की छुट्टी १२.०० बजे हो जाती.पाठशाला से आने के बाद कितना समय पढाई करनी है ? कितना समय खेलना है ? कितना समय घर के काम करने है उन सरे कामो की एक लिस्ट बना ली .वः हर दिन अपनी यादि में लिखे हुय कामो को करता सारे काम समय पर करने से उसके दिमाग का विकास होने लग गया था,हर दिन ठीक समय पर पढ़ाई करने से पढ़ा हुआ सबकुछ याद रहने लग गया था .अब उसे पाठशाला में शिक्षक कोई भी सवाल पूछता वह फटाक से जवाब दे देता .कुछ समय बिता पाठशाला की परीक्षायें आ गयी अब वह पहले से ज्यादा समय पढ़ाई पर देने लग गया था जिससे उसे परीक्षा में अच्छे नंबर मीले ,अब दोनों भाई बराबरी पर आ गए, घर मे जैसे पहले होता था कि सिर्फ ग्यान की तारीफ होती थी अब नमो की भी तारीफ होने लग गई जिससे नमो का आत्मविश्वास और बढ़ गया और वह समय का कैसे सही से इस्तेमाल करना है वह भी जान गया.
दोस्तो इस कहानी से हमे बहोत अच्छी सिख मिलती है कि समय को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाय और अपने जीवन को समय के साथ कैसे अच्छा बनाया जा सकता है.

दोस्तो आप सभी का धन्यवाद
आपका दोस्त 
सुमित तायड़े





Share
Tweet
Pin
Share
1 टिप्पणियाँ

 How is my house


Hey friends, I am talking about 2018.In those days I came to know about  visualization.So I thought I'd start doing visualizations about my new home.

So I wrote in a diary about how my house is.Let's see what I wrote in the diary?

"I wake up from sleep in the morning, keep me in front of me as soon as I wake up, a beautiful thought appears on a display, it is written on it will come back more than what you give, in this way I get up from my beautiful bed.

The wall of my room is green, I can smell the flowers of the garden outside my room. In my garden there are roses, mogra, jaswand, sunflower and many other types of flowers.I get up from my bed and go to my bathroom, the wall there is painted white. There I brush, there is another door in the bathroom of my little one. That is the restroom's I go to the toilet.Afterwards I go to the washroom. I wash my hands and feet there, then I go to my garden to do yoga and exercise.After exercising, I do meditation for half an hour.After that I go to take a bath in my bathroom there I turn on my shower again. Then I felt soap that I clean my body well.

After taking a bath, I wear a blue T-shirt and jeans. Afterwards I leave my room down the stairs to have breakfast in the kitchen.In my breakfast, my mother has prepared Khaman, my kitchen is very beautiful, it has all the cooking tools, the walls of my kitchen are full of chocolate color.My dining table is of white color and is covered with beautiful floral table mats. We all family members have breakfast together at the same time a friend has come to my house.

We invite him for breakfast, he takes breakfast, after that I show my beautiful little house to my friend. I show the painting which I have made in it, later I show my sofa and a big one of mine in which my paintings have been done.

Then both of us friends go to our garden and talk to each other."


This is how I script my visualization.I read my visualization daily and think the same thing is happening to me.After 2 years my visualization becomes true.

I take a small 12×36 - 2BHK house inside Jolwa village in Kadodara area inside Surat.

As I said earlier, a display will be placed in front of my face as soon as I wake up.

And there is a garden outside my house, flowers are also there.

I thank God that he made my dream come true.

Thank you all for reading my blog.















Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
       
 सही चुनाव, दोस्तों हमारी जिंदगी में एक चुनाव का मतलब आप समझते हैं। एक चुनाव आपकी जिंदगी बदल सकता है।
        सही चुनाव आपके भविष्य को सुधार सकता है और गलत चुनाव आपके आज को बिगाड़ सकता है। इसलिए दोस्तों हमें अपने निर्णय खुद लेने चाहिए और उनका सही चुनाव भी हमें करना चाहिए।सही चुनाव कैसे करें, यह प्रश्न आपके मन में जरूर होता होगा। इसके उत्तर में ही मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको पता है कि सही चुनाव क्या है परंतु आपके आसपास ऐसा वातावरण रहता है कि आप सही चुनाव करके भी असफल रह जाते हो क्योंकि आपके आसपास की व्यक्ति आपको चुनाव लेने में ज्यादा सहायता करते हैं, परंतु उनके लिए वह सही होते हैं पर आपके लिए नहीं।
           दोस्तों मराठी में एक कहावत है "ऐकावे जगाचे  करावे मनाचे" इसका मतलब यह होता है कि सबकी सुनो परंतु अपने मन की करो। दोस्तों हम चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं और ना चाहे तो कुछ भी नहीं। यह बात आपको भी पता है लेकिन अक्सर हम भूल जाते हैं। हम चाहे तो यह कह सकते हैं कि मेरे मां बाप बड़े पढ़े-लिखे नहीं है तो मैं क्यु पढू और आप यह भी कह सकते,मेरे मां-बाप पढ़े लिखे नहीं हुआ तो क्या, मैं तो पढ़ना चाहता हूं और मेरे मां बाप का नाम ऊंचा कर सकता हूं।
           "निर्णय आपके हाथ में है 
            चाहें बिगाड़ो चाहे सुधारो"
Translation 

             Right choice, friends, you understand the meaning of a choice in our life.  One choice can change your life.
             Right choice can improve your future and wrong choice can spoil your today.  That's why friends, we should take our own decisions and we should also choose the right ones.How to make the right choice, this question must be in your mind.  In answer to this, I want to say that you know what is the right choice but there is such an environment around you that you fail even by making the right choice because the people around you help you more in taking the choice, but  It is right for them but not for you. 
             Friends, there is a proverb in Marathi "Aikave jagache karave manache" It means that listen to everyone but follow your mind.  Friends, if we want, we can do anything and if we do not want to do nothing.  You know this thing too but often we forget.  If we want, we can say that my parents are not very educated, then why should I study and you can also say, what if my parents are not educated, I want to study and my parents' name  I can elevate
     "The decision is in your hands
           Whether you want to
                 spoil or improve"
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
Older Posts

Follow Me - Jai श्री Krishna

  • Insta - सफ़र
  • Face Book
  • W - Shayari

Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

About me

About Me

|| जय श्री कृष्णा ||

Categories

  • आदते
  • कला
  • पैसा
  • सफलता

recent posts

Blog Archive

  • सितंबर 2025 (2)
  • अगस्त 2025 (1)
  • जुलाई 2025 (3)
  • जून 2025 (1)
  • मई 2025 (5)
  • अप्रैल 2025 (7)
  • मार्च 2025 (4)
  • नवंबर 2024 (1)
  • अक्टूबर 2024 (1)
  • अगस्त 2024 (1)
  • जुलाई 2024 (1)
  • जून 2024 (1)
  • मई 2024 (1)
  • जनवरी 2024 (3)
  • दिसंबर 2023 (2)
  • नवंबर 2023 (1)
  • अक्टूबर 2023 (1)
  • अगस्त 2023 (1)
  • मई 2023 (2)
  • मार्च 2023 (1)
  • सितंबर 2022 (2)
  • अगस्त 2022 (2)
  • दिसंबर 2021 (1)
  • अक्टूबर 2021 (2)
  • सितंबर 2021 (1)
  • अगस्त 2021 (2)
  • जुलाई 2021 (1)
  • जून 2021 (3)

Copyright © 2021-2025 Life Adhyay All Right Reseved जय श्री राधा ThemeXpose