|| जय श्री राधा ||
किस्मत क्या है ? / भाग्य क्या है ?
दोस्तों हमारे मन में कई बार यह सवाल आता है की ये किस्मत या लक होता क्या है ? तो इसका एक सरल उत्तर है की "हमारे किये गए अच्छे या बुरे कर्म का फल ".दोस्तों आज के जीवन में या बीते हुए कल में जो भी अच्छे बुरे कर्म हम करते है या किये है उसका फल हमें भोगना पड़ता है. जो भी हमारी आजकी परिस्थिति हैं उसे हम अपना भाग्य कहते है.
इंसान का भाग्य कौन लिखता है ?
दोस्तों हम आपना भाग्य खुद लिखते है. इसपर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यही सच है. हमारे आज से पहले कई जन्म हो चुके है. इसका ग्यान हमें नहीं है लेकिन उन्ही जन्मो में किये गए कर्मो का फल आज हम भोग रहे है. जिस तरह एक किसान कोई फसल आज बोता है, उस फसल की एक अवधि यानि एक समयसीमा होती है जैसे की ३ महीने या ४ महीने. जब वह फसल अपनी समय सीमा पर पहोचती है तब उसका फल उस किसान को मिलता है. इस तरह हम ही अपने भाग्य के निर्माता है. हमें हमारे भाग्य के लिए किसीको दोषी नहीं ठेहेराना चाहिए. इस जीवन में हमें जो भी माता पिता, भाई, बेहेन, पत्नी ,बच्चे और भी जो कुछ मिला है वह सिर्फ हमें अपने अच्छे या बुरे कर्मो से मिला है.
क्या हम अपना भाग्य बदल सकते है ?
हा दोस्तों हम अपना भाग्य बदल सकते है. हमारी आजकी जो भि परिस्थिति है, उसे हम अपने अच्छे कर्मो द्वारा बदल या सुधार सकते है. यह सब करने में समय लग सकता है लेकिन अगर हम भगवान् तक पहोचाने वाले उनके परम आनंदमय नाम को स्वीकार करके नाम जप करते रहे तो इससे हमारी परिस्थिति जल्द ही सुधर सकती है. भगवान् के नाम में इतनी सामर्थ्य है की एक सामान्य मनुष्य उनकी शक्ति के बारे में सोच ही नहीं सकता. वो चाहे तो गरीब को अमिर और अमिर को गरीब बना सकते है. जब हम नाम जप करना शुरू कर देंगे तो हमें किसीभी चीज की आवशकता रहेगी ही नहीं.
दोस्तों इस तरह हमने जाना की भाग्य क्या है, हम अपने भाग्य को कैसे बदल सकते है.
|| जय श्री राधा ||
|| Jai Shri Radha ||
What is luck?
Friends, many times this question comes in our mind that what is this fate or luck? So there is a simple answer to this that "the result of the good or bad deeds done by us". Friends, whatever good or bad deeds we do or have done in today's life or in the past, we have to suffer the consequences of that. Whatever our current situation is, we call it our destiny.
Who writes man's destiny?
Friends, we write our own destiny. It is difficult to believe but this is the truth. We have had many births before today. We are not aware of this but today we are enjoying the fruits of the deeds done in those births. Just as a farmer sows a crop today, that crop has a period i.e. a time limit such as 3 months or 4 months. When that crop reaches its deadline then the farmer gets its fruits. In this way we are the creators of our own destiny. We should not blame anyone for our fate. Whatever we have got in this life like parents, brother, sister, wife, children and anything else, we have got it only because of our good or bad deeds.
Can we change our destiny?
Yes friends, we can change our destiny. Whatever our current situation, we can change or improve it by our good deeds. It may take time to do all this, but if we accept God's most blissful name and keep chanting it, our situation can soon improve. There is so much power in the name of God that a common man cannot even think about its power. If he wants, he can make the poor rich and the rich poor. When we start chanting the name, we will not need anything.
Friends, in this way we learned what destiny is, how we can change our destiny.
0 टिप्पणियाँ