जो होता है, अच्छे के लिए होता है । जय श्री राधा

by - अप्रैल 30, 2025

दोस्तो जीवन में कई पडाव आते है, कभी दुख आता है तो कभी सुख मिलता है, यह सब क्यों होता है, इस तरह के अनेक सवाल मन में आते ही है। 


इन सब सवालों के जवाब आज सुलझाने वाले है, 
इस दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, इसमे भगवान ही सब कुछ बने हुए है, वही इंसान है और वे ही ईश्वर है, फर्क बस इतना है की इंसान लेना जानते है, और भगवान देते है। भगवान सिर्फ मूर्ति में ही नही हर इंसान के दिल में भी बसते है, जिसने भगवान को जान लिया उसने सब कुछ जान लिया ऐसा समझना चाहिए, इसलिए हमे कोशिश करनी है की हमसे गलतीसे भी किसका दिल न दुखे, सबको हम खुश नही रख सकते, हमे बस भगवान को खुश करना है, उनके खुश होने के बाद हमारे जीवन में भी खुशियां आ जाती है।
भगवान को खुश करने का बस एक ही रास्ता है और वह है उनके बच्चो का ध्यान रखना, जो राह में भटके है उन्हें राह दिखाना, जिसे भूख लगी है उसे खाना खिलाना, जिसे चोट लगी है उसे दवाई लगाना, जो यह सब ना कर पाए उसके लिए बस एक ही काम है और वह है श्रीराधा का नाम गाना, बस श्रीराधा ही जो हमे कन्हैया से मिलाएगी। इसलिए श्रीराधा श्रीराधा गाते रहो, अपने जीवन में खुशियां लाते रहो।

Jai Sree Radha.......

You May Also Like

0 टिप्पणियाँ