सच्चा धन क्या है ? | What is true wealth? | JAI SHREE RADHA | Life Adhyay
|| राधा राधा ||
भगवान का नाम बार बार लेना यही सबसे बड़ा धन है यह गुरुदेव की कृपा से समझ आया है . आज के इस युग मे हमे पैसों का तो महत्व पता है लेकिन भगवान् के नाम का महत्व कम हो गया है. भगवान् का नाम ही हमें सच्चा सुख और शांति देता है. भगवान् के नाम में अनंत शक्ति है जिसका खुद भगवान् पार नहीं पा सकते. गुरुदेव की कृपा से भगवान् का नाम हमें प्राप्त होता है. अपने जीवन में हम जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है लेकिन हमारा उतना नाम जप होना चाहिए. हमसे हर दिन जाने अनजाने में अनगिनत पाप होते रहते है, इन पापों का नाश करके सुख प्रदान करने वाला भगवान् का नाम है. लेकिन गुरुदेव कहते है की नाम का सहारा लेकर हमें जानबूझकर पाप नहीं करने चाहिए, अगर ऐसा हम करेंगे तो हमारा भगवान् से विश्वास कम होने लगेगा और भगवान् का नाम जपना भी छुट जायेगा. गलती से या नासमझी से हम से पाप हो भी जाये तो सिर्फ भगवान् का नाम ही एक मात्र सहारा है उसे हमें बार बार मन लगे या न लगे जपना चाहिए यही एकमात्र पापो का नाश करने में समर्थ है यही गुरुकृपा से पता चला है.भगवान् के नाम की महिमा अनंत है जिसे हम आम लोग नहीं बोल सकते.
यह .....
१. सारे पापों को ख़त्म कर देता है
२.सच्चे गुरु की प्राप्ति करवाता है.
३.चिंतामुक्त कर देता है.
४.सद्बुद्धि प्रदान करता है.
५.हमारे अन्दर सद्गुण जाग्रत हो जाते है.
६.भगवान् से मिला देता या भगवद प्राप्ति करा देता है.
७.परमसुख आनंद देता है.
८.हर समस्या से लड़ने में सामर्थ्य प्रदान करता है.
९.धन भी प्रदान करता है.
१०.मन में मैल को धो डालता है.........
भगवान् के नाम में अनंत शक्ति है जिसका हम पार नहीं पा सकते......................................no end
0 टिप्पणियाँ