भगवद गीता क्या है ? भगवद गीता क्यों पढनी चाहिए ? | What is Bhagavad Gita? Why should we read Bhagavad Gita? | राधा राधा | lifeadhyay
|| राधा राधा ||
भगवद गीता क्या है ?
दोस्तों भगवद गीता भगवान् के द्वारा दिया गया वह उपदेश है जिससे हम अपना जीवन आसान तरीकेसे जी सकते है. हम अपने जीवन में कई ऐसे पड़ाव देखते है की हमें समझ ही नहीं आता की आगे क्या किया जाय, क्या करेंगे तो हमारी समस्याए दूर होंगी, हम चिंतामुक्त होंगे. इसीका जवाब है भगवद गीता. भगवद गीता में भगवान् कृष्ण अपने प्रिय सखा जो अग्यानतावश युद्ध छोड़कर भिक्षा मांगकर जीवन जिनेका निच्छय कर लिया था, उसे यह उपदेश देते है की हमें हमारे कर्तव्यो का पालन करना चाहिए. अगर तुम यह रणभूमि छोड़कर चले जाते हो तो तुम्हारी अपकीर्ति होगी और एक योद्धा के लिए अपकीर्ति मुर्त्यु से भी बुरी होती है. तब अर्जुन कहते है की मुझे अपने भाई , पितामह,गुरु को मारकर मुझे वह वैभव , धन किस काम आएगा, भलेही वे मुझे क्यों न मार डाले मैं अपना गांडीव धनुष नहीं उठाऊंगा. तब भगवान् कहते है की हमें अपना धर्म कभी नहीं छोड़ना चाहिए, वे अधर्म के साथ खड़े है और हमारा कर्तव्य है की हमें अधर्म का विनाश करके धर्म की स्थापना करनी चाहिए. भगवान् कृष्ण कहते है की यह शरीर मरणधर्मा यानि इसकी मृत्यु तय है. तुम्हे अपने प्रिय गुरु, पितामह, आचार्य और अन्य रिश्तेदारों की मृत्यु होगी इसका शोक नहीं करना चाहिए और वैसेभी वे मेरे द्वारा पहले ही मारे जा चुके है तुम तो सिर्फ निमित्त मात्र हो. इस तरह दोस्तों भगवान् कृष्ण अर्जुन के अनेको सवालों का जवाब देते है.
भगवद्गीता क्यों पढनी चाहिए ?
दोस्तों हम जिस तरह पैसे कमाने के लिए १० - १५ साल पढाई करते है. उसी तरह हमें जीवन का अनमोल सत्य जानने के लिए भगवद्गीता पढनी चाहिए. भगवद्गीता भगवान श्रीकृष्ण ने सबसे पहले विवस्वान ( सूर्य) को सुनाई थी. कालांतर में भगवद्गीता का ज्ञान इस धरती से लुप्त हो गया, उसी ज्ञान को फिरसे भगवान् श्रीकृष्ण ने अर्जुन को प्रदान किया. हमारे जीवन का उद्देश्य है भगवान् को पाना और भगवान के पास जाने का रास्ता है भगवद्गीता. इस दुनिया में जितने भी जिव है उन सभी को सच्चा आनंद चाहिए, ख़ुशी चाहिए, भगवद्गीता में ऐसे ऐसे रहस्य है जिन्हें जानकर हम आनंदित रह सकते है. भगवान् की हम पर अपार कृपा है जिससे हमें यह अनमोल मानवदेह मिला है. इस मानवदेह की बस एक ही सार्थकता है की वह भगवान को प्राप्त करले. भगवान जीवन जिनका सबसे सरल मार्ग बताते है जो भगवद्गीता के निचे दिए गए श्लोक में बताया गया है.
सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज ।
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः ॥
इसका अर्थ यह होता है की " तू सारे कर्मो को मुझमे समर्पित करके मेरी शरण में आ जा, में तुझे सारे पापोसे मुक्त कर दूंगा.
दोस्तों इस तरह हमने जाना भगवद्गीता के बारे में।
|| राधा राधा ||
TRANSLATION
|| Radha Radha ||
What is Bhagavad Gita?
Friends, Bhagavad Gita is the advice given by God through which we can live our life in an easy way. We see many such stages in our life that we do not understand what to do next, what will we do to solve our problems, we will be free from worries. Bhagavad Gita is the answer to this. In Bhagavad Gita, Lord Krishna preaches to his dear friend who had decided to leave the war and live his life by begging due to ignorance, that we should follow our duties. If you leave this battlefield, you will be disgraced and for a warrior disgrace is worse than death. Then Arjun says that what use will that glory, wealth be to me after killing my brother, grandfather, Guru, even if they kill me, I will not pick up my Gandiva bow. Then God says that we should never leave our religion, he stands with Adharma and it is our duty to destroy Adharma and establish Dharma. Lord Krishna says that this body is mortal i.e. its death is certain. You should not mourn the death of your beloved Guru, Pitamaha, Acharya and other relatives and anyway they have already been killed by me, you are just a medium. In this way friends, Lord Krishna answers many questions of Arjun.
Why should we read Bhagavad Gita?
Friends, just as we study for 10-15 years to earn money. In the same way we should read Bhagavad Gita to know the precious truth of life. Bhagavad Gita was first narrated by Lord Krishna to Vivaswan (Sun). Over time, the knowledge of Bhagavad Gita disappeared from this earth, the same knowledge was again imparted by Lord Krishna to Arjun. The purpose of our life is to find God and the way to go to God is Bhagavad Gita. All the living beings in this world want true happiness and joy. There are such secrets in Bhagavad Gita that we can know and remain happy. God has immense grace on us due to which we have got this precious human body. There is only one meaning of this human body that is to attain God. God shows the simplest path of life which is told in the following verse of Bhagavad Gita.
Sarvadharmaanparityajya maamekam sharanam vraj.
Aham tvaa sarvapapebhyo mokshayishyami maa suchah.
It means, "You surrender all your deeds to me, I will liberate you from all your sins.
Friends, this is how we learned about Bhagavad Gita.
|| Radha Radha ||
0 टिप्पणियाँ