• Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
  • Disclaimer
© Life Adhyay. Blogger द्वारा संचालित.

जय श्री राम

रा = राधा + माँ = माधव

।।  जय श्री कृष्णा ।।

सबसे मूल्यवान कौशल



दोस्तों हमने अभीतक जितना भी जीवन जिया है उसमे हमने एक चीज पर ध्यान दिया होगा की हम जिसके साथ जैसा व्यवहार करते है वैसा ही वह भी हमारे साथ उसी तरह का व्यवहार करता है. इसका मतलब यह है की हमारा व्यवहार या हमारी बोली यानि जो हम बात करते है किसी और से ,यह तय करता है की हमारे साथ सामने वाला व्यक्ति किस तरह बात करेगा. यह जो बात करने का कौशल है इससे हमारे आने वाले जीवन पर प्रभाव पड़ता है. इस बात करने के कौशल को हम अपने जीवन का सबसे मूल्यवान कौशल बोल सकते है। जिनकी वाणी मधुर होती है न उन्हें सुनना हमें बहोत पसंद होता है। जो इंसान किसी दूसरे इंसान से जितनी विनम्रता से बात  करता है वह उतना ही ऊपर उठता है यानि की जीवन में सफलता पाते रहता है। इसलिए हमें अपने जीवन में अगर सफलता पाना हो तो हमें जो बात करने का सही तरीका है वह जानना पड़ता है। जिसका वर्णन निचे दिया है। 

बात करने के कौशल को कैसे सुधरे ?

१.आध्यात्मिक बुक्स पढ़कर हम अपने जीवन में बात करने के कौशल को बढ़ा सकते है क्योकि इन बुक्स में जो वार्तालाप या जिन सब्दो का इस्तेमाल किया होता है वे शब्द बहुत शुद्ध ,पवित्रता से भरे होते है। इन बुक्स को पढ़कर हमारी जीभा शुद्ध होती है ,हम कुछ भी बोले उसका मूल्य बढ़ जाता है क्योकि जो बुक्स में लिखा होता है वैसा हम अपने जीवन में उतार लेते है। भगवद गीता पवित्र ग्रंथो में से एक है, अगर आपका भगवान पर विश्वास है तो अपने जीवन में कम से कम एक बार इस आध्यात्मिक कथन जो भगवान कृष्णा और अर्जुन के बिच हुआ है उसे जरूर समज़ने की कोशिश करे इससे आपके जीवन की अनेक समस्याएं समाप्त हो जाएगी। 

२. आजकल के ज़माने ने लोंगो के पास बहोत कम समय होता है बुक्स पढ़ने का इसलिए इससे आसान तरीका है भगवान के नाम को जपना।आप जिस किसी भगवान को मानते हो उनका नाम अपने मुख से लेते रहे क्योकि हम जो बोलते है जिनके बारे में बोलते है उनके जैसे हो जाते है। 

३. इस कौशल में मास्टरी हासिल करने के लिए हमें एक गुरु या कहे तो मोटिवेशनल स्पीकर की जरुरत होती है। आप उनके वीडियो या उनके किसी सेमिनार में जाकर किस तरह अच्छी तरह से बातचीत की जा सकती है वह आप उनसे सिख सकते है। 

४. मैडिटेशन या ध्यान करने से हमारी लक्ष केन्दित करने की शक्ति बढ़ जाती है। इससे हमारे बातचीत में एक गहराई होती है, लोग हमें सुनना पसंद करते है। भगवान बुद्धा भी मैडिटेशन करते थे जिस तरह उन्होंने सिद्धार्थ से भगवान् बुद्धा बनने का सफर तय किया है उसमे ध्यान का सबसे ज्यादा महत्व रहा है क्योकि मैडिटेशन से हम खुदके बारे में जानने लगते है.

५. हम हर व्यक्ति को एक अलग नजर से देखते है, कोई सफाई वाला तो कोई पानीपुरी वाला या कोई आम मजदुर। यह जो सबको अलग अलग समझने का जो नजरिया है उसे हमें बदलना चाहिए। सभी व्यक्तिओं को हमें एक जैसा समझना चाहिए क्योकि हर इंसान में भगवान् वास करते है. जब हम किसी को भला बुरा दृष्ट या कोई गाली देते है तो उस व्यक्ति के अंदर के भगवान भी वह गाली सुनते है। उन्हें भी बुरा लगता है की जिस इंसान को मैंने अच्छे और प्यार से भरे वचन बोलने के लिए जो मुख दिया है वह इंसान उस मुख के काबिल ही नहीं है। इसलिए हमें हर किसी से चाहे वह दोस्त हो या कोई अन्य व्यक्ति हमें उससे अच्छी तरह ही बात करनी चाहिए। 

                                                            ।।  जय श्री कृष्णा ।।
  
Most Valuable Skill


Friends, in all the lives we have lived so far, we must have noticed one thing that the way we treat us, he also treats us in the same way. This means that our behavior or our speech, that is, what we talk to someone else, decides how the person in front of us will talk with us. This talking skill has an impact on our future life. We can call this talking skill as the most valuable skill of our life. We do not like to listen to those whose voice is sweet. The more polite a person talks to another person, the higher he rises, that is, he keeps getting success in life. So if we want to get success in our life then we have to know the right way to talk. The description of which is given below.

How to improve talking skills?

1. By reading spiritual books, we can increase the skill of talking in our life because the conversation or the words used in these books are very pure, full of purity. By reading these books, our tongue becomes pure, whatever we say, its value increases because we take what is written in the books in our life. Bhagavad Gita is one of the holy texts, if you have faith in God then at least once in your life try to understand this spiritual statement which has happened between Lord Krishna and Arjuna, it will end many problems of your life. Will go

2. In today's times, people have very little time to read books, so the easier way is to chant the name of God. You keep taking the name of any God you believe in your mouth because that's what we talk about. become like them.

3. To master this skill, we need a guru or a motivational speaker. You can learn from them how to interact well by going to their videos or one of their seminars.

4. By doing meditation or meditation, our power to focus increases. This adds a depth to our conversation, people like to listen to us. Lord Buddha also used to do meditation, the way he has traveled from Siddhartha to become Lord Buddha, in that meditation has been the most important because through meditation we start knowing about ourselves.

5. We look at every person with a different eye, some scavenger, some panipuri wala or some common laborer. We should change the attitude of understanding this which is different for everyone. We should consider all the people the same because God resides in every human being. When we give bad eyesight or some abuse to someone, then the God inside that person also listens to that abuse. They also feel bad that the person whom I have given to speak good and loving words, that person is not capable of that mouth. That's why we should talk to everyone well whether it is a friend or any other person.

                                                            ।। Jai Sree Krishna ।। 


 
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
।। जय श्री कृष्णा ।।     

       आज कल के दौर में मोबाइल एडिक्शन आम बात हो गयी है. लेकिन यही लत हमें बहोत आलसी बना देती है। इसके कई  नुकसान है. इसके बारे में हम गहराई से जानने वाले है। तो चलो शुरू करते है 



मोबाइल की लत है क्या ?

        हर समय मोबाइल का इस्तेमाल करने को हम मोबाइल एडिक्शन बोल सकते है। खाते,पीते, चलते ,अपना काम करते समय हम हमेशा अपना मोबाइल का इस्तेमाल करने लग गए है। इससे हमारा ध्यान किसी काम में नहीं लगता या कम हो जाता है .

ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के नुकसान 

  • इसका सबसे ज्यादा असर हमारी आँखों पर होता है.
  • हमारे दिमाग की कार्यशीलता कम हो जाती है.मतलब हमारे सोचने, समजने और सीखने की शक्ति कम हो जाती है. कुछ लोग पागल भी हो जाते है .
  • रात को देर तक मोबाइल इस्तेमाल करने से हमारी नींद पूरी नहीं होती इससे हम बेचैन महसूस करने लग जाते है.
  • हम अपने परिवार से पास हो कर भी दूर होने लगते है. जैसे घर का कोई सदस्य बहोत ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करता है और हम उसे बुलाते है तो वह हमारी बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देता. इससे हमारा और उसका संबध भी ख़राब होता है.
  • ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से हमारे शरीर की बहोत एनर्जी वेस्ट हो जाती है. 

मोबाइल की लत को कैसे छोड़े ?

  • मोबाइल में हम जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहोत ज्यादा करते है जैसे की गेम्स ,शोर्ट वीडियोस वाली अप्प्स को डिलीट कर दे.
  • जब भी आपका मन मोबाइल इस्तेमाल करने को कहता है उसे दुसरे कामों में लगा दे जैसे की आपने आज जो कुछ किया उसकी आप पूरी दिनचर्या लिख सकते है. कुछ ड्राइंग बना सकते है,कोई किताब पढ़ सकते है. या और कुछ जो आपको करना पसंद है. 

दोस्तों इस तरह से आप अपनी मोबाइल की लत को छोड़ सकते है. 
धन्यवाद 
सुमित तायडे .
                                                             ।। जय श्री कृष्णा ।।   

Translation

Mobile addiction has become common in today's era. But this addiction makes us very lazy. It has many disadvantages. We are going to know about this in depth. so let's start...

What is Mobile addiction?

        We can call mobile addiction to use mobile all the time. We have always started using our mobile while eating, drinking, walking, doing our work. Due to this our attention is not focused or reduced in any work.

Disadvantages of using more mobile

Its biggest effect is on our eyes.
The functioning of our brain decreases. Means our ability to think, understand and learn decreases. Some people even go crazy.
By using mobile till late at night, we do not get enough sleep, due to which we start feeling restless.
We start getting away from our family even after getting close. Like a member of the house uses a lot of mobile and we call him, then he does not pay attention to our words at all. Due to this our relationship with him also deteriorates.
By using more mobile, a lot of energy of our body gets wasted.

How to quit mobile addiction?

Delete the applications that we use a lot in mobile, such as apps with games and short videos.
Whenever your mind tells you to use mobile, put it in other things as you can write the whole routine of what you did today. Some can draw, some can read a book. Or anything else you like to do.

Friends, in this way you can leave your mobile addiction.
Thank you
Sumit Tayade.

 ।। JAY SHREE KRISHNA ।।   
                                                            .  
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
Newer Posts
Older Posts

मेरी मदत करने के लिए धन्यवाद

  • Jai Sree Radha बोलो
  • श्री गौ गौरि गोपाल सेवा संस्था समिति
  • World Sankirtan Tour Trust / Gau Seva Dham Donation
  • Gokul Dham Gau Sewa Mahatirth

Follow Me - Jai श्री Krishna

  • Insta - सफ़र
  • Face Book
  • W - Shayari

Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

About me

About Me

|| जय श्री कृष्णा ||

Categories

  • आदते
  • कला
  • पैसा
  • सफलता

recent posts

Blog Archive

  • मई 2025 (4)
  • अप्रैल 2025 (7)
  • मार्च 2025 (4)
  • नवंबर 2024 (1)
  • अक्टूबर 2024 (1)
  • अगस्त 2024 (1)
  • जुलाई 2024 (1)
  • जून 2024 (1)
  • मई 2024 (1)
  • जनवरी 2024 (3)
  • दिसंबर 2023 (2)
  • नवंबर 2023 (1)
  • अक्टूबर 2023 (1)
  • अगस्त 2023 (1)
  • मई 2023 (2)
  • मार्च 2023 (1)
  • सितंबर 2022 (2)
  • अगस्त 2022 (2)
  • दिसंबर 2021 (1)
  • अक्टूबर 2021 (2)
  • सितंबर 2021 (1)
  • अगस्त 2021 (2)
  • जुलाई 2021 (1)
  • जून 2021 (3)

Copyright © 2021-2025 Life Adhyay All Right Reseved जय श्री राधा ThemeXpose