क्या हमें अपने जीवन में शॉर्टकट लेना चाहिए ? | Should we take Shortcuts in our Life ? | Life Adhyay | Jai Sree Radha
दोस्तों हमें शॉर्टकट्स बहोत पसंद होते है. क्योंकि वे हमें अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचाते है. लेकिन कोई भी शॉर्टकट आसान नहीं होता. दोस्तों आज कल लोग बहोत सारा पैसा कमाने के लिए बहोत सारे शॉर्टकट इस्तेमाल करने लग गए है. लेकिन सच में इन शॉर्टकट्स से कुछ होता है. कुछ नहीं बल्कि जो है वह भी चला जाता है. और समय की भी बर्बादी होती है अलग से . भगवान् राम के बारे में तो सभी जानते ही है। जब सीता हरण हुआ था तब भगवान् रामजी हनुमान जी को बोलकर माँ सीता को रावण की लंका से ला सकते थे. इस तरह लाकर क्या भगवान् राम को कोई भगवान् मानता नहीं बल्कि उन्हें रावण के बराबर ही मानता क्योकि रावण ने माँ सीता को जिस तरह लाया था वह काम तो सिर्फ डरपोक, या कहे तो चोर ही कर सकता है। वैसे रावण भी एक अच्छे भक्त थे वे शिवजी को बहोत पूजते थे. लेकिन अहंकार वश उन्होंने ऐसा मूर्खता पूर्ण कार्य कर दिया।
दोस्तों हम भी अपने जीवन में शॉर्टकट लेकर अपने ;लक्ष को और दूर कर लेते है। आपको एक छोटी स्टोरी सुनना चाहूँगा . एक लड़का था उसका पढाई में इतना इंटरेस्ट था नहीं फिर भी उसे डॉक्टर बनना था तो उसने परीक्षा के समय कुछ पैसे देकर वह परीक्षा में पास हो गया .इस तरह पैसे खिलाकर वह डॉक्टर बन जाता है. एक समय ऐसा आता है की जिस अधिकारी को वह पैसा खिलाता है उसी के बच्ची की तब्बियत बहोत ख़राब हो जाती है. उस बच्ची को वह अधिकारी अनजाने में उसी हॉस्पिटल में लेकर आता है जिस हॉस्पिटल में वह लड़का डोक्टर होता है . तो उस बच्ची का इलाज शुरू होता है लेकिन डॉक्टर साहब को तो कुछ आता ही नहीं तो वह उस बच्ची का अच्छी तरह ट्रीटमेंट नहीं करता और बेकसूर बच्ची की जान चली जाती है. यह सब होने के बाद वह अधिकारी उस डॉक्टर को देखता है और अपने आप को कोसता है की मेरी वजह से यह डोक्टर बना और मेरे बच्ची के मरने का कारन भी में ही हूँ .और उस डोक्टर से भी उसकी डोक्टर की डिग्री को ले लिया जाता है. और उसे जेल भी हो जाती है.
इस तरह दोस्तों सच्चाई सबके सामने आ ही जाती है. इस कहानी में अधिकारी आसान तरीके से पैसे कमाना चाहता था लेकिन पैसे तो उसने कमा लिए लेकिन अपनी बच्ची को खो दिया. और वह डोक्टर कुछ समय के लिए ही डोक्टर बना रहा क्योकि उसने मेहनत नहीं की शॉर्टकट अपनाया . और उस शॉर्टकट ने उसका जीवन अंधकारमय बना दिया .
इसी लिए दोस्तों कोई भी काम करे मेहनत और समजदारी के साथ करे. शॉर्टकट कभी नहीं अपनाये . अच्छे कामों में मुश्केलिया तो आएँगी ही. और बिना मुश्केलियो का सामना किये बिना हम अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते. भगवान् ने भी अनेक अवतार लिए. क्या उनके जीवन में मुश्केलिया नहीं आई ? प्रोब्लेम्स हर किसी के जीवन में है .इस धरती पर ऐसा कोई नहीं है जिसने किसी समस्या का सामना न किया हो. जो इन्सान जितनी बड़ी समस्या का निवारण करता हो या सामना करता हो वह इन्सान उतना ही बड़ा होता है.
आपका बहोत बहोत धन्यवाद की आपने इस ब्लॉग को पढ़ा. इसे अच्छी तरह समझा .जल्द ही मिलते है इस तरह की सिख देने वाले ब्लॉग में.
आपका दोस्त
सुमित तायडे .
Translation
Friends, we like shortcuts very much. Because they take us to our destination quickly. But no shortcut is easy. Friends, nowadays people have started using many shortcuts to earn a lot of money. But what really happens with these shortcuts? Nothing but whatever is there also goes away. And time is also wasted separately. Everyone knows about Lord Rama. When Sita was abducted, Lord Ramji could have brought Mother Sita from Ravana's Lanka by speaking to Hanuman ji. By bringing like this, no one considers Lord Rama to be God but considers him equal to Ravana because the way Ravana had brought Mother Sita, that work can be done only by a coward, or if he says so, only a thief. By the way, Ravana was also a good devotee, he used to worship Shiva a lot. But out of ego, he did such a foolish act.
Friends, by taking shortcuts in our life, we make our goals further away. I want to hear you a short story. There was a boy, he did not have much interest in his studies, yet he wanted to become a doctor, so he passed the examination by paying some money at the time of examination. In this way, by feeding money, he becomes a doctor. There comes a time that the officer to whom he feeds money. His child's health becomes very bad. The officer inadvertently brings that girl to the same hospital in which the boy is a doctor. So the treatment of that girl starts, but if the doctor does not know anything, then he does not treat that girl well and the innocent girl loses her life. After all this, that officer sees that doctor and curses himself that because of me he became a doctor and I am also the reason for my child's death. And his doctor's degree would have been taken from that doctor too . And he gets jailed too.
That is why friends do any work, do it with hard work and understanding. Never take shortcuts. Mushkeliyas will surely come in good deeds. And we can never be successful in our life without facing difficulties. God also took many incarnations. Didn't problems come in his life? Problems are there in everyone's life. There is no one on this earth who has not faced any problem. The bigger a person who solves or faces the problem, the bigger the person becomes.
Thank you very much for reading this blog. Understand it well. See you soon in this kind of lerning giving blog.
Your Friend
Sumit Tayade.
0 टिप्पणियाँ