क्या जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए लक्ष होना जरुरी है ? | Is It Necessary To Have A Goal To Achieve Something Big In Life? | Life Adhyay | Jai Sree Radha

by - अगस्त 09, 2022

लक्ष क्या है ? 

      

        दोस्तों लक्ष ऐसी जगह है जहा हम जाना चाहते है। बिना लक्ष के कोई कही नहीं जा सकता। अगर हमें पता ही नहीं की हमें कहा जाना है तो हम उस जगह कैसे जायेंगे। हम कुछ भी कार्य करते है उसके पीछे कोई न कोई वजह होती है , हमारे काम करने की जो वजह होती है उसे भी हम अपना लक्ष कह सकते है। जिस तरह एक बच्चा दूध पिने के लिए रोता है तो उसके रोने के पीछे एक वजह है, की उसे भूख लगी है, अपनी भूख को मिटाना उसका लक्ष है। उसी तरह क्या हमें पता है की हमारा लक्ष क्या है ? क्यों हम इतनी मेहनत कर रहे है। हम में से ९० % लोंगो को नहीं पता की उन्हें अपने जीवन में क्या हासिल करना है या वे अपना आने वाला जीवन किस तरह जीना चाहते है। बस जो चल रहा है उसे ही चलने देते है। दोस्तों इसे एक उदहारण के द्वारा समझते है। 
        जिसका कोई लक्ष नहीं होता वह एक कटी पतंग की तरह होता है ,हवा जिस दिशा में जाती है उसी दिशा में वह पतंग आगे बढ़ती जाती है ,पतंग को भी नहीं पता होता की वह कहा जाएगी। लेकिन जिनका कोई लक्ष है वह एक एरोप्लेन की तरह होता जिसे पता होता है की उसे कहाँ जाना है,कितना समय लगेगा और उसे कितने ईंधन की जरुरत है। दोस्तों आपको अभीतक आईडिया आ गया होगा की लक्ष की जीवन में कितनी अहमियत है। 

लक्ष कैसे बनाये ?

       किसी भी चीज की शुरआत छोटी होती है जैसे की पेड़ बड़ा होने से पहले एक बीज होता है ,उस बीज को मिटटी में बोया जाता है ,उसके बाद उसे पानी, खाद आदि दिया जाता है उसके बाद धीरे धीरे वह पौधा बड़ा होता है, और एक पेड़ में परिवर्तित हो जाता है. उसी तरह दोस्तों सबसे पहले हमें छोटे लक्ष बनाने होते है. उनको पाने के बाद हमें अपने लक्षो को बड़ा करना होता है. आप जो भी लक्ष बनाये उसकी एक समय सीमा बनाये की आपको कितने समय के अन्दर उसे हासिल करना है.लक्ष एकदम स्पष्ट होना चाहिए . जैसे की आपको कोई पूछे की आप कितना पैसा कमाना चाहते हो ,तो हम अक्सर यह जवाब देते है की हमें बहोत पैसे कमाने है लेकिन कितने कोई नहीं बताता, देखिये एक गरीब के लिए दो समय का खाना खाने के जितने पैसे मिल जाये ,उसके लिए वः बहुत होता है लेकिन सभी इंसानों की परिस्थिति एक जैसी नहीं होती, कोई गरीब होता है ,कोई मध्यम वर्गीय तो कोई अमिर होता है। किसी अमिर इन्सान का एक दिन का खर्च एक गरीब आदमी के एक महीने की आमदनी के बराबर भी होता है या उससे ज्यादा भी होता है। इसीलिए अगर आपको कोई पूछे या आप अपने आप से पूछे की हमें अपने जीवन में कितने पैसे कमाने है तो हमारे दिमाग में वः मूल्य आ जाना चाहिए बिना कुछ सोंचे. एक सबसे महत्वपूर्ण बात की आपने जो लक्ष बनाया है तो उसे बदले नहीं, अगर आपको अपने लक्ष को हासिल करने में दिक्कत आ रही है तो अपने काम करने के तरीको कों बदले न की लक्ष को.आपको इसे एक उदाहरन देकर समझाता हु .
        एक गाँव में गणेश नाम एक एक लड़का रहता था अपने परिवार के साथ. उसके गाव में एक बड़ी समस्या थी पानी की ,गाँव की जो नदी थी वह बहुत दूर थी, पानी का वह एक ही जरिया था तो गणेश ने सोंचा की क्यों न पानी को गाँव तक पहोंचाया जाये.तो उसने अपने गाव तक पानी लाने का लक्ष बना लिया . गणेश के घर बैल गाड़ी थी तो वह अपनी बैल गाड़ी में बड़े बड़े कारवे भर कर नदी पर पहोंचता है और वहा से पानी भर कर गाँव तक लेकर आता है. गाँव के लोग उससे पानी खरीदने लगते है क्योकि उनको अपनी जगह पर ही पानी मिलने लग गया था, बिना कोई कष्ट किये. इसतरह यह सिलसिला एक से दो महीनो तक चलता है. दो महीनों तक लगातार बहोत मेहनत करने के बाद गणेश का शरीर कमजोर होने लगता है ,अभी उससे काम नहीं किया जा रहा, वह एक दिन घर पर आराम करता है और सोचता है की इस तरह वह काम नहीं कर पायेगा,काफी देर सोचने के बाद उसके दिमाग एक विचार आता है की उसे अपने काम को एक अलग तरह से करना होगा तो वह क्या करता है की उसने जो दो महीनों में पैसे कमाए थे उनसे वह पाइप्स, मोटर और जरुरी सामान वह खरीद लेता है जिससे वह पानी को गांव तक पहुंचा सके। सामान खरीदने के बाद कुछ ही दिनों में वह पूरी पाइप लाइन तैयार कर लेता है । इस तरह काम करने के  बाद पानी आसानी से गांव तक आ जाता है । इससे गणेश की मेहनत कम हुई और आमदनी भी पहलेसे काफी बढ़ गई। इस तरह दोस्तों हम मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकते है बस हमारा लक्ष समस्या का समाधान करने का होना चाहिए। पहले तो हमें अपने लक्ष को पाने में समस्याए आ सकती है लेकिन जैसे जैसे आप अपने लक्षो को पाते जाते है वैसे वैसे आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है. दोस्तों इस तरह से हम अपने लक्ष बना सकते है. 

लक्ष बनाते समय ध्यान देने वाली बाते

१.  हमारा लक्ष एकदम क्लियर होना चाहिए की हमें क्या चाहिए।
२. हमें अपना लक्ष कितने समय में हासिल करना है उसकी एक समय सिमा तय कर ले। 
३. हमें अपने लक्ष को किसी जगह लिख के रख देना है जिससे हमें वे  बार बार दीखते रहे।    
४. सबसे पहले आसान लक्ष बनाये बादमे उनको बड़ा करे। 
५. लक्ष को न पाने से लक्ष बदले नहीं बल्कि अपना काम करने का तरीका बदले। 

Translation

What is the Goal?

        Friends, goal is such a place where we want to go. No one can go anywhere without a goal. If we don't even know where we want to go, how will we go to that place? Whatever work we do, there is a reason behind it, whatever is the reason for doing our work, we can also call it our goal. Just as a child cries for milk, there is a reason behind his crying, that he is hungry, his goal is to satisfy his hunger. Similarly, do we know what our goal is? Why are we working so hard? 90% of us do not know what they want to achieve in their life or how they want to live their future life. Just let what is going on. Friends, let us understand this through an example.
        The one who has no goal is like a cut kite, in which direction the wind goes, that kite keeps on moving in the same direction, Even the kite doesn't know where it will go. But someone who has a goal is like an airplane that knows where it is going, how long it will take and how much fuel it needs. Friends, you must have got the idea by now that how important is goal in life.

How to make Goal ?

The beginning of anything is small, like a seed is there before the tree grows, that seed is sown in the soil, after that it is given water, fertilizer etc., after that gradually that plant grows bigger, and turns into a tree. Similarly, friends, first of all we have to make small goals. After getting them, we have to enlarge our goals. Whatever goal you make, make a time limit for how much time you have to achieve it. The goal should be very clear. Like if someone asks you how much money you want to earn, we often answer that we have to earn a lot of money, but no one tells how much money, see how much money you get to eat two meals for a poor person, for that That happens a lot but the condition of all human beings is not the same, some are poor, some are middle class and some are rich. A day's expenditure of a rich person is equal to or even more than the income of a month of a poor man. That is why if someone asks you or you ask yourself how much money we have to earn in our life, then that value should come in our mind without thinking anything. One of the most important thing is that you do not change the goal that you have made, if you are facing difficulty in achieving your goal, then change the way of doing your work and not the goal. Let me explain it to you by giving an example. A village There lived a boy named Ganesh with his family. There was a big problem in his village of water, the river which was in the village was very far away, it was the only source of water, so Ganesha thought why not bring water to the village. So he aimed to bring water to his village. Ganesh had a bullock cart at his house, so he fills big carways in his bullock cart and reaches the river and brings water from there to the village. The people of the village started buying water from him because they had started getting water at their own place, without any trouble. In this way, this cycle continues for one to two months. After working very hard for two months, Ganesh's body starts getting weak, he is not working right now, he rests at home one day and thinks that this way he will not be able to work, after thinking for a long time An idea comes to his mind that he has to do his work in a different way, so what does he do that from the money he earned in two months, he buys pipes, motors and essential items from which he can reach the water to the village. After purchasing the goods, he prepares the entire pipeline within a few days. After working in this way, water easily reaches the village. This reduced Ganesh's hard work and the income also increased significantly. In this way friends, we can do difficult work easily, just our aim should be to solve the problem. At first we may face problems in achieving our goals, but as you keep on achieving your goals, your confidence increases. Friends, in this way we can make our goals.

Things to keep in mind while making Laksha

1. Our goal should be very clear what we want.
2. Let us fix a time limit in how much time we have to achieve our goal.
3. We have to write our goals in some place so that we can see them again and again.
4. First make easy goals and then make them bigger.
5. Failure to achieve the goal does not change the goal, but changes the way you do your work.

THANK YOU FOR READING MY BLOG
SUMIT TAYADE.....

You May Also Like

0 टिप्पणियाँ