समय का सही इस्तेमाल कैसे करें ?। How to make good use of time? । RADHA RADHA
समय की कीमत
किसीने क्या खूब कहा है "Time Is More Important Than Money",यानि समय पैसों से कही अधिक मूल्यवान है.हम इस धरती पर इकदम सामान्य जीवन जी रहे है,क्योकि हम समय की कीमत करना भूल गए है और आपको अच्छेसे पता ही होगा जो लोग समय की कीमत को पहचानते है उनके पास पैसो की कभी तंगी नहीं रहती,आप उनके पास कभी भी जाओ आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की उनको पैसो की कोई जरुरत हो.दोस्तों इस जीवन को सुखी और दुखी हमारा समय ही बनाता है और समय को इस्तेमाल हम ही करते है तो हमें यह जानना पड़ेगा की कोनसा समय क्या करने योग्य है और क्या नहीं.चलो इस तरह से समजते है.
समय की पहचान
हम अक्सर छोटी छोटी चीजो के लिए अपना महत्वपूर्ण समय गवा देते है,इस समय को कैसे पहचाना जा सकता है ? ,इसके उत्तर में,मै यह कहना चाहूँगा की सबसे पहले आप एक लिस्ट या यादि बना लीजिये की आपको आज दिन भर में करना क्या है. इसके बाद जो काम हमारे लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखते है उनको करे .जैसे ही हम अपने कार्यो को करना शुरू करते है हमारे बिच में और काम कूद पड़ते है और हमने जो कुछ सोच कर रखा था की हमें क्या करना है वः सही तरीके से नहीं होता और हम यह सोचते है की हमारे साथ ही ऐसा क्यों होता है ? हमने इसके पहले खुद के साथ यह सवाल हजारो बार पुछा होगा.इस सवाल का जवाब है "दुनिया में ऐसा कोई भी इन्सान नहीं है जिसके साथ यह होता न हो.लेकिन कुछ समजदार लोग होते है जो इन कामो को अच्छी तरह से जानते है और उनको पता है की वः काम जो हमारे जरुरी काम के बिच आ रहा है उसे कैसे करना है.तो हमें ही निर्णय लेना है की हम समजदारी से काम ले या पहले जैसे करते थे वैसा ही करे.दोस्तों इसे एक उदाहरन के द्वारा समझ ते है.
एक किशोर नाम का लड़का था जो पेशे से टीचर था और इक गैरसरकारी स्कूल में हिंदी पढ़ाता था .इकदिन क्या हुआ उसके घर का नल घराब हो जाता है. तो वह सोचता है अगर में प्लम्बर को बुलाता हु तो वह ज्यादा पैसे लेगा तो वह क्या करता है, स्कूल से छुट्टी ले लेता है और उस नल को रिपेयर करने लग जाता है.पुरे दिन वह उस नल को सही करने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं होता,दोस्तों यहाँ पर उस टीचर को समजना चाहिए था की किसी प्लम्बर को बुला कर वह अपना नल सही कर ले और उसने कुछ पैसो के लिए अपने स्कूल से छुट्टी ले ली जिससे उसका ही नुकसान हुआ और उसका इक दिन का वेतन भी कम हो गया .दोस्तों इस तरह से हम भी बहोत सारी गलतिया कर बैठते है और अपना समय ख़राब कर लेते है.
समय का इस्तेमाल कैसे करे
१.सबसे पहले पुरे दिन में आपको क्या काम करना है और उस काम में आपको कितना समय लगेगा उसकी इक लिस्ट बना लीजिये .
२.लिस्ट बनाने के बाद जो काम सबसे महत्वपूर्ण हो उन्हें करे.
३.जो काम आपके लिए जरुरी नहीं उसे बिलकुल न करे
४.लोगो से जितना कम हो सके उतना ही बात करिए.
5.मनोरंजन के लिए अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हो तो एक निच्छित समय बना लीजिये की आपको दिन भर में कितना समय अपने मनोरंजन को देना है और उतना ही दे.
६.जितनी जरुरी नींद हो उतनी ही ले ,विज्ञानं के हिसाब से साथ से आठ घंटो की नींद आपके लिए सही है.
७.पुरे दिन में से जो समय बचता हो तो उसे किसी ऐसे काम में लगाये जिससे आपके आने वाले भविष्य में आप काम न भी करे तो आपके पास पैसा आता रहे और आपका जीवन सुखी बना रहे
( वह काम हो सकते है चित्र बनाना,किसीको अगर लिखने का शोख हो तो वह एक किताब लिख सकता है.और इसके अलावा अनेक काम है.)
समय का सही इस्तेमाल करने के फायदे
१.आप को किसीपर निर्भर रहने के जरुरत नहीं पड़ेगी.
२.आप अपने परिवार को समय देकर पारिवारिक जीवन में सुखी रह सकते है.
४.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहेगी कुछ समय व्यायाम कर के.
5.आपको पैसो की कमी कभी महसूस नहीं होगी.
६.जो इन्सान समय की कीमत करता है समय उसकी कीमत करता है.
समय का सही इस्तेमाल न करने के नुकसान
१.जीवन में कोई भी काम पूरा नहीं होता .
२.जीवन निराशावादी हो जाता है.
३.लोगो का आपके के प्रति आदर कम हो जाता है.
४.हमारे जीवन में हमेशा कोई न कोई समस्या आ जाती है .
५.हम आलसी हो जाते है.
६.जीवन के अंत में हमें समय की कीमत पता चलती है.
समय को लेकर कुछ महान लोगों के विचार
१. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना भी चाहिए - स्वामी विवेकानंद
२.समय धन है - बेंजामिन फ्रैंकलिन
३.समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं - डेलमोर स्वार्त्ज़
४.मेरे विचार से, अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है - मरिएल हेमिंग्वे
५.मुझे घड़ी पर शासन करना है, उससे शासित नहीं होना है - गोल्डा मेएर
६.जब आपके पास इस चीज को सही से करने का समय नहीं है तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा ? - जॉन वूडेन
७.समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है - पेरिक्लेस
८.जब संदेह में हों तो तब और समय लें - जॉन जिमरमैन
9.समय पैसो से ज्यादा मूल्यवान है अगर उसका सही इस्तेमाल किया जाय - ................
समय से जुडी कहानी
कौन होशियार
एक शहर में ग्यान और नमो नाम के विद्यार्थी थे ,दोनों 5 वि कक्षा में पढ़ते थे. ग्यान पढाई में होशियार था और नमो थोडा पढाई में कमजोर.इस वजह से ग्यान को पाठशाला में ज्यादा गुण मिलते और नमो को सामान्य जितने.घर पर सब ग्यान को ही होशियार मानने लग गए थे.कोई भी उनके घर पर आता तो सिर्फ ग्यान की ही तारीफ करता और बेचारा नमो को कोई पूछता भी नहीं .नमो भी चाहता था की उसकी भी तारीफ होनी चाहिए तो उसने क्या किया ,एक यादी बना ली .उस यादी ( लिस्ट ) में उसने क्या लिखा था में आपको बताता हु, सुबह ७.३० को उसे पाठशाला जाना पड़ता था तो उसने अपनी लिस्ट पर सबसे ऊपर लिखा मुझे ६ बजे मुझे उठना है,६ से ६.३० तक तयार होना है,उसके बाद पाठशाला में जो शिक्षक पढ़ाने वाले है उस विषय को ७.०० बजे तक पढना है. ७.०० बजे के पाठशाला के लिए निकलना है .इस तरह ग्यान ने सुबह की एक यादि बना ली.पाठशाला की छुट्टी १२.०० बजे हो जाती.पाठशाला से आने के बाद कितना समय पढाई करनी है ? कितना समय खेलना है ? कितना समय घर के काम करने है उन सरे कामो की एक लिस्ट बना ली .वः हर दिन अपनी यादि में लिखे हुय कामो को करता सारे काम समय पर करने से उसके दिमाग का विकास होने लग गया था,हर दिन ठीक समय पर पढ़ाई करने से पढ़ा हुआ सबकुछ याद रहने लग गया था .अब उसे पाठशाला में शिक्षक कोई भी सवाल पूछता वह फटाक से जवाब दे देता .कुछ समय बिता पाठशाला की परीक्षायें आ गयी अब वह पहले से ज्यादा समय पढ़ाई पर देने लग गया था जिससे उसे परीक्षा में अच्छे नंबर मीले ,अब दोनों भाई बराबरी पर आ गए, घर मे जैसे पहले होता था कि सिर्फ ग्यान की तारीफ होती थी अब नमो की भी तारीफ होने लग गई जिससे नमो का आत्मविश्वास और बढ़ गया और वह समय का कैसे सही से इस्तेमाल करना है वह भी जान गया.
दोस्तो इस कहानी से हमे बहोत अच्छी सिख मिलती है कि समय को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाय और अपने जीवन को समय के साथ कैसे अच्छा बनाया जा सकता है.
दोस्तो आप सभी का धन्यवाद
आपका दोस्त
सुमित तायड़े
1 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएं