हम सफल क्यों नहीं होते | हम सफल क्यों नहीं होते | Why we are not successful | How can we be successful | Life Adhyay | Sumit Tayade
हम कैसे सफल हो सकते है ?
![]() |
| Image by Gerd Altmann from Pixabay |
हमारे असफल होने का सबसे बड़ा कारन है हमारे जीवन में निरंतरता का न होना. जिस भी काम को हम कर रहे है उसे लगातार करना ही सफलता का मूल सिद्धांत है. जैसे की हम नोकरी कर रहे है तो कंपनी के मालिक ने हमें इसलिए काम के लिए रखा है की हम हर दिन उसके लिए काम पर आये और सारा काम समय पर कर के दे. अगर हम एक दिन काम पर जाये दुसरे दिन न जाये फिर तीसरे दिन जाये और चौथे दिन न जाये तो क्या कंपनी का मालिक या मेनेजर हमें काम पर रखेगा तो उत्तर है नहीं, बिलकुल नहीं. यानि साधारण नोकरी करने में भी हमें निरंतरता रखनी पड़ती है तब जाके हमें तनख्वा या सैलरी मिलती है. तो क्यों न खुदके सपने पूरा करने के लिए जिस काम को हमने चुना है क्यों न उसी काम को निरंतरता और पूरी इमानदारीसे करे. जब हम इस तरह काम करने लग जायेंगे तभी हम अपने सपने पुरे कर सकते है. नोकरी सिर्फ जरूरते पूरी करती है लेकिन सपना पूरा करने के लिए हमें खुदका मालिक खुद बनना पड़ेगा दूसरा कोई रास्ता नहीं है. देखो एक दिन में सबकुछ नहीं होता उसके लिए हमें छोटे छोटे कदम उठाने पड़ते है. सबसे पहले तो हमें अपने अन्दर ढूँढना पड़ेगा की हमारे अन्दर क्या क्या खुबिया है. उस कला (खूबी) को पहचानने के बाद उसे हमें तराशना होता है. जब कोई हीरे की खान में से हिरा निकालता है तब वह सिर्फ एक चमकीला पत्थर होता है लेकिन जब उसे तराशा जाता है तब जाके वह बेशकीमती हिरा कहलाता है. उसी तरह दोस्तों अगर हमने अपने अन्दर के हुनर को पहचाना नहीं, उसे तराशा नहीं तो हम जिंदगी भर नोकरी करते रह जायेंगे. दुनिया बहोत खुबसूरत है उसे देखने, घुमने के लिए हमें पैसा चाहिए, उतना पैसा शायद ही किसी नोकरी वाले के पास हो, नोकरी करना गलत है यह में नहीं कहता, में कहता हु की नौकरी करो लेकिन जिंदगी भर नहीं. आगे बढ़ो नयी चीजे सिंखो, खुदके ऊपर काम करो, खुदको बेहतर बनाओ ताकि हम एक अच्छी इनकम बना पाए. इनकम कमाने के साथ भगवान् का भी हमारे जीवन में होना उतना ही जरुरी है जितना एक इन्सान के लिए साँस लेना. क्योकि पैसों से हम सोने की चैन खरीद सकते है लेकिन चैन से सोने के लिए मन के अन्दर भगवान का होना जरुरी है. इसलिए हम चाहे कोई भी काम करे हमें हर दिन कोशिश करनी चाहिए की हम भगवान् की उनके भक्तो की कथा सुने, भगवान् का मंगलमय नाम जप करे.
हमारे असफल होने के कारन
१. निरंतरता का न होना
![]() |
| Image by Faris Hamza from Pixabay |
२. आलस करना
![]() |
| Image by Pavellllllll from Pixabay |
३. समय व्यर्थ करना
![]() |
| Image by xaviandrew from Pixabay |
४. बुरी संगत में रहना
![]() |
| Image by dhans360 from Pixabay |
५. भगवान् की भक्ति न होना
![]() |
| Image by KRISHNENDU ADHIKARY from Pixabay |







0 टिप्पणियाँ