जीवन में समस्याए क्यों आती है ? why problems come in life ? | JAI SHREE RADHA | LIFE ADHYAY
|| जय श्री कृष्ण ||
जीवन में समस्याए क्यों आती है ?
दोस्तों जीवन में समस्याय
इसलिए आती है क्योकि वे हमें मजबूत बनती है .
अगर हमें बड़ा बनना हो तो
हमें समस्याओंका सामना करना पड़ेगा .
इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं
जिसके जीवन में कोई समस्या नहीं आई .
समस्याओंको हल करने से हम
अपना जीवन आसान बना सकते है
हम तो आम आदमी है ,समस्योने
भगवान् का पिछा भी नहीं छोड़ा ,भगवान् राम को भी वनवास जाना पड़ा रावन से युद्ध करना
पड़ा .रावन को मार कर सारे जगत का कल्याण किया. इससे भगवान् का यश हुआ .
कुछ समस्याय जल्दी से हल
नहीं होती है. उन समस्याओंका सुलझाने में समय देना पड़ता है.
जिस तरह किसी साफ पानी में
पत्थर मार दिया जाय तो वो पानी मैला हो जाता है, लेकिन कुछ
समय बाद उसकी गन्दगी पानी
के निचे चली जाती है और पानी अपने आप साफ हो जाता है .
0 टिप्पणियाँ