प्रदुषण क्या है ? और इसे कैसे रोका जाय ? What Is Pollution ? And How To Stop It ? | Jai Sree Radha | Life Adhyay
क्या है ये प्रदुषण ?
प्रदुषण एक ऐसा शब्द है जिसे कोईभी पसंद नहीं करता लेकिन प्रदुषण करते सभी है, यह हम सबको अच्छी तरह से पता है. क्या आप जानते है कोई भी प्रदुषण चाहे वह हवा का हो या पानी का हो या और कोई हो इसका मुख्य कारन क्या है ?
इसका मुख्य कारन है प्रतिदिन बढती आबादी, आपके मन में एक सवाल आता होगा की पुराने ज़माने में जब राजाओंका राज चलता था ,क्या तब प्रदुषण होता था ?,बिलकुल न के बराबर क्योकि तब राजा अपने राज्य को बड़ा करने के लिए दुसरे राजाओं के राज्य पर हमला करते थे. जिससे काफी सारे सैनिकों की मृत्यु हो जाती थी ,जितने बच्चे तब पैदा होते थे उसके लगभग बराबर लोंगो की मृत्यु भी हो जाती थी. जिससे पर्यावरण का संतुलन बेहतर तरीके से होता था.तब लोगोंकी आयु भी ज्यादा रहती थी.
आज के आधुनिक युग में इन्सान ने प्रगति तो काफी कर ली लेकिन अभी उसको अपने आप पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. इस दुनिया में कोई काम इन्सान न कर सके ऐसा नहीं है. तो क्यों न अपनी सोंच बदल कर कुछ परिवर्तन लाया जाय. प्रदुषण कम करने का सबसे आसान तरीका है हम दो हमारा एक इससे काफी चीजे बदलेंगी ,जिससे हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को काफी फायदा पहोचेगा.यह सब होने में काफी समय तो लगेगा लेकिन हम प्रदुषण को नियंत्रित करने में सफल होंगे.
वायु प्रदुषण
आज जिस तरह से निजी वाहनों की संख्या बढती जा रही है यह एक बहोत बड़ी गंभीर समस्या हो सकती है. यह आज हमें पता चलना मुश्किल हो सकता है लेकिन आने वाले कुछ समय में गाड़िया तो खूब होंगी लेकिन रास्ते कम पड़ सकते है. तो आज ही आपको निर्णय लेना है, हो सके उतना पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जाय, और अगर हमें पास ही कही जाना हो तो साईकिल का इस्तेमाल करे ,कुछ मुर्ख लोग ऐसे भी है जिन्हें पास ही की दुकान में से दूध लाने के लिए भी वाहन चाहिए, यह लोग खुदका स्वास्थ तो बिगाड़ते ही है साथ में गाड़ी से होने वाले प्रदुषण से दुसरे लोंगो का भी स्वास्थ ख़राब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
आपने सुना ही होगा की इलेक्ट्रिक वाहन भी मार्किट में आये है, इनकी कीमत भी लगभग पेट्रोल से चलने वाले वाहनों जितनी ही है.अगर आपको गाड़ी लेनी ही है तो क्यों न इलेक्ट्रिक ली जाय. जिससे प्रदुषण भी नहीं होगा और आपके पैसे भी बच जायेंगे क्योकि पेट्रोल और डिजेल के भाव ही इतने बढ़ गये है.
हम जानते है की वायु प्रदुषण जो है सिर्फ गाड़ियों से नहीं बल्कि बड़ी बड़ी मिलों में जहा कोयला ,लकड़ा और भी चींजे इस्तेमाल की जाती है. इन मिलों से जो धुँआ निकलता है ,इस धुएं से भी काफी हद तक प्रदुषण बढ़ जाता है.और इन सबके लिए हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जो इन मिलों से बनाये गयी चिन्जो का इस्तेमाल करता है. यह चींजे ख़राब या बिनउपयोगी है ऐसा नहीं है .आज कल हर चीज चाहे वह गाड़ी हो या मिलों में बनाया हुआ कपडा हो हर चीज की हमें जरुरत है. लेकिन बढती हुई जनसँख्या जिसे काबू में लाना बहोत ज्यादा जरुरी है. ज्यादा आबादी होने से हर चीज की डिमांड बढ़ गयी है.जिससे १ रुपये में मिलने वाली चीज १० रुपये में मिल रही है. और इसी कारन महंगाई का आंकड़ा आसमान छु रहा है. इन सबको रोकने का सिर्फ एक ही तरीका है जो में पहले बता चूका हु और एक बार फिर से बताता हु और वह है हमें सिर्फ एक ही बच्चे को जन्म देना है चाहे वह बच्चा लड़का हो या फिर लड़की ,आज दोनों मिलकर अपने घर की,देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. सिर्फ एक ही बच्चा होने से माता पिता को भी अपने बच्चे की परवरिश के लिए कम खर्चा लगेगा, वे अच्छी तरह से अपने बच्चे की परवरिश कर पाएंगे.
दोस्तों आज का ही सही समय है अपने आप को बदलनेका ,आज जिस किसी तरह का प्रदुषण है उसे हम मिलकर ख़त्म कर सकते है, अगर हम यह काम करने में अगर असफल रहे तो हर दिन हम जिसतरह दूध और अन्य जरूरती चीजे खरीदते है उसी तरह ओक्सीजन भी खरीदने की जरुरत पड़ जाएँगी. और वो मिलावट से भरा रहेगा क्योकि तब ओक्सीजेन की मात्रा भी कम रहेगी क्योकि आबादी ही इतनी बढ़ गयी होगी, आज आप शायद इस लेख को पढ़कर भूल जायेंगे लेकिन उस दिन आप बहोत रोओगे जिस दिन यह सच हो जायेगा. आपका मित्र सुमित तायडे यह नहीं चाहता की यह सच हो, इसलिए हम सबको आज से ही कोशिश करनी पड़ेगी जिस तरह एक विद्यार्थी अपनी परीक्षा के लिए शुरू से एकदम जी जान और दिमाग से पढाई करता है. भले उसे १०० में से सो न मिले लेकिन वह इतने तो हासिल कर लेगा जितने की उसको जरुरत है.
आज तो सिर्फ हमने हवा से होनेवाले प्रदुषण को ध्यान से समजा, आगे क्या होने वाला है किसीको नहीं पता लेकिन हम आज को तो जरुर बदल सकते है.
आप सभी का धन्यवाद की आप अभी तक इस ब्लॉग को पढ़ रहे है. आपको सिर्फ इसे पढ़कर छोडना नहीं है इसपर पर अमल भी करना है.और अपने दोस्तों और अपने परिवार को भी इसका लिंक शेयर करना है.
धन्यवाद
जय श्री राधा
Translation
What is this pollution?
Pollution is such a word that no one likes but everyone does pollution, it is well known to all of us. Do you know that any pollution whether it is of air or water or whatever is the main reason for it?
The main reason for this is the increasing population every day, a question must have come in your mind that in the olden times, when the kings ruled, was there pollution then? used to attack. Due to which many soldiers died, almost equal to the number of children that were born then also died. Due to which the balance of the environment was done in a better way. Then people also lived longer.
In today's modern era, man has made a lot of progress but now he needs to control himself. It is not like that no work can be done by humans in this world. So why not change your thinking and bring some change. The easiest way to reduce pollution is two of us, it will change a lot of things, which will benefit us and our coming generation a lot. It will take a long time for all this to happen but we will be successful in controlling pollution.
air pollution
Today, the way the number of private vehicles is increasing, this can be a very serious problem. It may be difficult for us to know this today, but in the coming time there will be plenty of vehicles but the roads may be less. So today you have to take a decision, use public transport as much as possible, and if we want to go somewhere nearby, then use a cycle, there are some foolish people who even have to bring milk from the nearby shop. Vehicles are needed, these people not only spoil their own health, but also play an important role in spoiling the health of other people due to the pollution caused by the vehicle.
You must have heard that electric vehicles have also come in the market, their cost is almost the same as the petrol-powered vehicles. If you have to take a car then why not go electric. Due to which there will be no pollution and your money will also be saved because the prices of petrol and diesel have increased so much.
We know that air pollution which is not only from vehicles but also in big mills where coal, wood and other things are used. The smoke that comes out of these mills, this smoke also increases pollution to a great extent. These things are bad or unusable. But the increasing population, which is very important to bring under control. With more population, the demand for everything has increased. Due to which the thing available for 1 rupee is getting 10 rupees. And for this reason the figure of inflation is touching the sky. There is only one way to stop all this, which I have told earlier and I will tell once again and that is that we have to give birth to only one child, whether the child is a boy or a girl, today both of them join together in their house. Playing an important role in the progress of the country. Having only one child will also cost the parents less to raise their child, they will be able to raise their child well.
Friends, today is the right time to change ourselves, together we can eliminate any kind of pollution, if we fail to do this work, then every day we buy milk and other essential things in the same way. There will also be a need to buy oxygen. And it will be full of adulteration because then the amount of oxygen will also be less because the population will have increased so much, today you will probably forget after reading this article but on that day you will cry a lot when it becomes true. Your friend Sumit Tayade does not want this to be true, so we all have to try from today onwards, just as a student studies for his examination with all his heart and soul from the beginning. He may not get sleep out of 100, but he will get so much as he needs.
Today, only we have carefully understood the pollution caused by the air, no one knows what is going to happen next, but we can definitely change today.
Thank you all that you are still reading this blog. You don't just have to leave it after reading it, you have to follow it. And also share the link with your friends and your family.
Thank you
Jai Sree Radha
(sorry for any sentense mistake)
0 टिप्पणियाँ