• Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
  • Disclaimer
© Life Adhyay. Blogger द्वारा संचालित.

जय श्री राम

रा = राधा + माँ = माधव

समय की कीमत 



किसीने क्या खूब कहा है "Time Is More Important Than Money",यानि समय पैसों से कही अधिक मूल्यवान है.हम इस धरती पर इकदम सामान्य जीवन जी रहे है,क्योकि हम समय की कीमत करना भूल गए है और आपको अच्छेसे पता ही होगा जो लोग समय की कीमत को पहचानते है उनके पास पैसो की कभी तंगी नहीं रहती,आप उनके पास कभी भी जाओ आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की उनको पैसो की कोई जरुरत हो.दोस्तों इस जीवन को सुखी और दुखी हमारा समय ही बनाता है और समय को इस्तेमाल हम ही करते है तो हमें यह जानना पड़ेगा की कोनसा समय क्या करने योग्य है और क्या नहीं.चलो इस तरह से समजते है.

समय की पहचान 

हम अक्सर छोटी छोटी चीजो के लिए अपना महत्वपूर्ण समय गवा देते है,इस समय को कैसे पहचाना जा सकता है ? ,इसके उत्तर में,मै यह कहना चाहूँगा की सबसे पहले आप एक लिस्ट या यादि बना लीजिये की आपको आज दिन भर में करना क्या है. इसके बाद जो काम हमारे लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखते है उनको करे .जैसे ही हम अपने कार्यो को करना शुरू करते है हमारे बिच में और काम कूद पड़ते है और हमने जो कुछ सोच कर रखा था की हमें क्या करना है वः सही तरीके से नहीं होता और हम यह सोचते है की हमारे साथ ही ऐसा क्यों होता है ? हमने इसके पहले खुद के साथ यह सवाल हजारो बार पुछा होगा.इस सवाल का जवाब है "दुनिया में ऐसा कोई भी इन्सान नहीं है जिसके साथ यह होता न हो.लेकिन कुछ समजदार लोग होते है जो इन कामो को अच्छी तरह से जानते है और उनको पता है की वः काम जो हमारे जरुरी काम के बिच आ रहा है उसे कैसे करना है.तो हमें ही निर्णय लेना है की हम समजदारी से काम ले या पहले जैसे करते थे वैसा ही करे.दोस्तों इसे एक उदाहरन के द्वारा समझ ते है.
एक किशोर नाम का लड़का था जो पेशे से टीचर था और इक गैरसरकारी स्कूल में हिंदी पढ़ाता था .इकदिन क्या हुआ उसके घर का नल घराब हो जाता है. तो वह सोचता है अगर में प्लम्बर को बुलाता हु तो वह ज्यादा पैसे लेगा तो  वह क्या करता है, स्कूल से छुट्टी ले लेता है और उस नल को रिपेयर करने लग जाता है.पुरे दिन वह उस नल को सही करने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं होता,दोस्तों यहाँ पर उस टीचर को समजना चाहिए था  की  किसी प्लम्बर को बुला कर वह अपना नल सही कर ले और उसने कुछ पैसो के लिए अपने स्कूल से छुट्टी ले ली जिससे उसका ही नुकसान हुआ और उसका इक दिन का वेतन भी कम हो गया .दोस्तों इस तरह से हम भी बहोत सारी गलतिया कर बैठते है और अपना समय ख़राब कर लेते है. 

समय का इस्तेमाल कैसे करे 

१.सबसे पहले पुरे दिन में आपको क्या काम करना है और उस काम में आपको कितना समय लगेगा उसकी इक लिस्ट बना लीजिये .

२.लिस्ट बनाने के बाद जो काम सबसे महत्वपूर्ण हो उन्हें करे.
३.जो काम आपके लिए जरुरी नहीं उसे बिलकुल न करे 
४.लोगो से जितना कम हो सके उतना ही बात करिए.
5.मनोरंजन के लिए अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हो तो एक निच्छित समय बना लीजिये की आपको दिन भर में कितना समय अपने मनोरंजन को देना है और उतना ही दे.
६.जितनी जरुरी नींद हो उतनी ही ले ,विज्ञानं के हिसाब से साथ से आठ घंटो की नींद आपके लिए सही है.
७.पुरे दिन में से जो समय बचता हो तो उसे किसी ऐसे काम में लगाये जिससे आपके आने वाले भविष्य में आप काम न भी करे तो आपके पास पैसा आता रहे और आपका जीवन सुखी बना रहे
 ( वह काम हो सकते है चित्र बनाना,किसीको अगर लिखने का शोख हो तो वह एक किताब लिख सकता है.और इसके अलावा अनेक काम है.)

समय का सही इस्तेमाल करने के फायदे 

१.आप को किसीपर निर्भर रहने के जरुरत नहीं पड़ेगी.
२.आप अपने परिवार को समय देकर पारिवारिक जीवन में सुखी रह सकते है.
३.आपके जीवन में कोई भी समस्या आये आप उसका सही निवारण करना जान जायेंगे.
४.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहेगी कुछ समय व्यायाम कर के.
5.आपको पैसो की कमी कभी महसूस नहीं होगी.
६.जो इन्सान समय की कीमत करता है समय उसकी कीमत करता है.

समय का सही इस्तेमाल न करने के नुकसान 

१.जीवन में कोई भी काम पूरा नहीं होता .
२.जीवन निराशावादी हो जाता है.
३.लोगो का आपके के प्रति आदर कम हो जाता है.
४.हमारे जीवन में हमेशा कोई न कोई समस्या आ जाती है .
५.हम आलसी हो जाते है.
६.जीवन के अंत में हमें समय की कीमत पता चलती है.

समय को लेकर कुछ महान लोगों के विचार


१. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना भी चाहिए - स्वामी विवेकानंद 
२.समय धन है - बेंजामिन फ्रैंकलिन
३.समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं  - डेलमोर स्वार्त्ज़
४.मेरे विचार से, अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है - मरिएल हेमिंग्वे
५.मुझे घड़ी पर शासन करना है, उससे शासित नहीं होना है - गोल्डा मेएर
६.जब आपके पास इस चीज को सही से करने का समय नहीं है तो इसे ख़त्म करने का समय कब होगा ? - जॉन वूडेन
७.समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है - पेरिक्लेस
८.जब संदेह में हों तो तब और समय लें - जॉन जिमरमैन
9.समय पैसो से ज्यादा मूल्यवान है अगर उसका सही इस्तेमाल किया जाय - ................

समय से जुडी कहानी 

कौन होशियार 


एक शहर में ग्यान और नमो नाम के विद्यार्थी थे ,दोनों 5 वि कक्षा में पढ़ते थे. ग्यान पढाई में होशियार था और नमो थोडा पढाई में कमजोर.इस वजह से ग्यान को पाठशाला में ज्यादा गुण मिलते और नमो को सामान्य जितने.घर पर सब ग्यान को ही होशियार मानने लग गए थे.कोई भी उनके घर पर आता तो सिर्फ ग्यान की ही तारीफ करता और बेचारा नमो को कोई पूछता भी नहीं .नमो भी चाहता था की उसकी भी तारीफ होनी चाहिए तो उसने क्या किया ,एक यादी बना ली .उस यादी ( लिस्ट ) में उसने क्या लिखा था में आपको बताता हु, सुबह ७.३० को उसे पाठशाला जाना पड़ता था तो उसने अपनी लिस्ट पर सबसे ऊपर लिखा मुझे ६ बजे मुझे उठना है,६ से ६.३० तक तयार होना है,उसके बाद पाठशाला में जो शिक्षक पढ़ाने वाले है उस विषय को ७.०० बजे तक पढना है. ७.०० बजे के पाठशाला के लिए निकलना है .इस तरह ग्यान ने सुबह की एक यादि बना ली.पाठशाला की छुट्टी १२.०० बजे हो जाती.पाठशाला से आने के बाद कितना समय पढाई करनी है ? कितना समय खेलना है ? कितना समय घर के काम करने है उन सरे कामो की एक लिस्ट बना ली .वः हर दिन अपनी यादि में लिखे हुय कामो को करता सारे काम समय पर करने से उसके दिमाग का विकास होने लग गया था,हर दिन ठीक समय पर पढ़ाई करने से पढ़ा हुआ सबकुछ याद रहने लग गया था .अब उसे पाठशाला में शिक्षक कोई भी सवाल पूछता वह फटाक से जवाब दे देता .कुछ समय बिता पाठशाला की परीक्षायें आ गयी अब वह पहले से ज्यादा समय पढ़ाई पर देने लग गया था जिससे उसे परीक्षा में अच्छे नंबर मीले ,अब दोनों भाई बराबरी पर आ गए, घर मे जैसे पहले होता था कि सिर्फ ग्यान की तारीफ होती थी अब नमो की भी तारीफ होने लग गई जिससे नमो का आत्मविश्वास और बढ़ गया और वह समय का कैसे सही से इस्तेमाल करना है वह भी जान गया.
दोस्तो इस कहानी से हमे बहोत अच्छी सिख मिलती है कि समय को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाय और अपने जीवन को समय के साथ कैसे अच्छा बनाया जा सकता है.

दोस्तो आप सभी का धन्यवाद
आपका दोस्त 
सुमित तायड़े





Share
Tweet
Pin
Share
1 टिप्पणियाँ
नमस्कार दोस्तो 
क्या आप भी अपने पैसो को लेकर परीशान है,आपका पैसा आपके पास आकर कहा जाता है? आपको नही पता, इस तरह की समस्याओं का हल लेकर आया है आपका दोस्त सुमित तायड़े .चलो शुरू करते है .


आज कल की भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में हम अपने खर्चे कहा करते है,कहासे हमारे पास पैसे आते है,किसको हम पैसे देते है,उसका हिसाब रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन अपने पूरे दिन का सिर्फ कुछ समय अगर हम अपने पैसों के हिसाब में देंगे तो यह हमारे लिए बहोत अच्छा होगा.

₹ पैसो का हिसाब रखने के तरीके

१.पैसो का हिसाब रखने के लिए आज कल कई एप्स आ गए है लेकिन यह अच्छा रहेगा कि आप अपने आप से ही हिसाब रखना शुरू कर दे,इसके लिए आप को ज्यादा कुछ नही करना है,सिर्फ एक छोटी सी डायरी और पेन या फिर अपने मोबाइल में नोट्स के अंदर आप ने कहा पर क्या खर्चा किया वह लिख देना है.

२.हमें अक्सर होटल में खाने की आदत होती है,हम हर महीने या हर दिन कुछ न कुछ किराना या सब्जी ,फल वगैरे खरीदते रहते है उन सबका हमे बिल लेना चाहिए.

३.जब हम किसी दुकान में उधारी का सामान लेते है तो वह हमें एक डायरी देता है ,जब भी हम उसके दुकान में कुछ लेने जाएंगे वह दुकानदार हमारी डायरी में लिख लेगा की हमने क्या लिया है और उसके कितने पैसे हुए, वह डायरी हमे सामान लेते वक्त ही चेक कर लेनी चाहिए ,अक्सर दुकानदार जैसे किसीका मूल्य 10 रुपये होगा तो वह 11 रुपये लिख देगा,इससे आपको बहोत बड़ा नुकसान हो सकता है.तो इसका आपको बहोत ज्यादा ध्यान रखना है.

₹ पैसे बचाने के तरीके

१.इस दुनिया मे वही इंसान पैसे बचा सकता है जिसको पैसो की कीमत पता हो,जो पैसो को इज्जत देता हो.

२.पैसो को रखने के लिए अच्छे पॉकेट का इस्तेमाल करे,अगर फटा पॉकेट होगा तो ज्यादा चांसेस है कि जो भी आपने अपने पॉकेट में पैसे रखे है वह ज्यादा समय तक आपके पास न टीके.

३.कभी आप अगर शॉपिंग करने जाते हो तो,सबसे पहले अपना सही से बजट बना ले कि आपको कोनसी चीज खरीदनी है और वह लगभग कितने की आएगी,इससे आप को शॉपिंग में दिक्कत भी नही आएगी और और आप फालतू चीजे खरीदने से बचेंगे.

४.कोई चीज या सर्विस आपको कम पैसो में मिल रही हो और काम की हो, जिसकी आपको जरूरत हो वह ले लीजिए शायद बादमे आपको न भी मिले.

५.पैसो को बचाना हो तो सबसे महत्वपूर्ण किसीको उधार न दे,और दे भी तो ऐसे इंसान को दे जो समय पर पैसो को वापस लौटा सके.

₹ पैसों से होने वाले फ्रोड

१.आज कल लोग जैसे डिजिटल पैसो को ट्रांसफर कर रहे है उसीके साथ लोगो के साथ धोखा धडी के मामले भी सामने आ रहे है,आपको ध्यान रखना है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को पैसा न भेजे जिसको न आप जानते हो,न उसका घर का पता हो,जिससे सिर्फ आप की फोन पर बात हुई हो.ज्यादा तर मामलो में हम सस्ते के चक्कर मे फस जाते है.


२.पैसो का खेल बिल्कुल न खेले.खुद पर विश्वास हो और अगर आप एक लिमिट में खेलते है,आपकी सोच एकदम अमीर बनने की न हो तो ही  खेल कर देखना.

₹ पैसो से पैसा कैसे बनाये


१.पैसों से पैसा बनाना हो तो आप एक प्रोपेर्टी खरीदकर उसे रेंट पर देकर पैसा कमा सकते हो.

२.सबके पास ज्यादा पैसे नही होते है इन्वेस्ट करने के, उनके लिए सबसे आसान रास्ता है फेस्टिवल बिजनेस करे,जैसे राखीं बेचनेका, दीपावली के समय रंगोली,होली और बाकी तेहवरो में मिठाई बेचने के व्यापार हम कर सकते है और इनसे मुनाफा भी ज्यादा होता है.

३.अपने पैसो को आप ब्याज पर देकर भी पैसे कमा सकते हो यह काम सबके लिए आसान नही होता,यह काम पूरे लीगल तरीको से ही करे।

४.आपकी जिस काम मे सबसे ज्यादा रुचि हो उस काम को करे उसमे पैसे कैसे कमाए जा सकते है उसके तरीकों को खोजे आपको सफलता जरूर मिलेगी.

दोस्तो इस तरह से हमने जाना कि किस तरह से हम अपना बजट बना सकते है और और अपने पैसो की देखभाल कैसे रखे.

धन्यवाद
आपका दोस्त सुमित तायड़े

Translation

Hello friends

 Are you also worried about your money, your money is said to come to you?  You don't know, your friend Sumit Tayde has come up with a solution to such problems. Let's start.

 In today's run-of-the-mill lifestyle, where do we spend our expenses, where do we get money, to whom we give money, it has become a bit difficult to keep track of it, but only some time of our whole day if we keep our money according to  If we give it, it will be very good for us.

 ₹ Ways to keep track of money

 1. Many apps have come these days to keep track of money, but it would be good that you start keeping the account on your own, for this you do not have to do much, just a small diary and pen or else  Inside the notes in your mobile, you have to write what you said but what you spent.

 2. We often have the habit of eating in the hotel, we keep buying some grocery or vegetables, fruits etc. every month or every day, we should take a bill for all of them.

 3. When we take goods on credit in a shop, he gives us a diary, whenever we go to his shop to take something, that shopkeeper will write in our diary what we have taken and how much money he has, that diary will give us  It should be checked at the time of taking the goods, often someone like shopkeeper will write Rs.11 if its value is Rs.10, it can cause you a lot of loss.

 ₹ Ways to Save Money

 1. In this world only person can save money, who knows the value of money, who gives respect to money.

 2. Use a good pocket to keep money, if there is a torn pocket, then there is a high chance that whatever you have kept in your pocket, it will not leave you for a long time.

 3. Sometimes if you go shopping, first of all make your budget properly that which thing you have to buy and how much it will come, this will not cause any problem for you in shopping and you will avoid buying unnecessary things.

 4. If you are getting some thing or service in less money and it is useful, take what you need, you may not get it later.

 5. If you want to save money, then most important to do not lend to the  person, and even give it to a person who can return the money on time.

 ₹ money fraud

 1. Nowadays people are transferring digital money as well as cases of fraud with people are also coming to the fore, you have to keep in mind that do not send money to any person whom you neither know nor his house. Not Know the address, from which only you have talked on the phone. In most of the cases, we get caught in the cheap affair.

 2. Do not play the game of money at all. Believe in yourself and if you play in a limit, your thinking is not to become very rich, then only try playing.

 ₹ How to make money with money

 1. If you want to make money from money, then you can earn money by buying a property and giving it on rent.

 2. Not everyone has much money to invest, the easiest way for them is to do festival business, such as selling rakhi, rangoli, Holi and other sweets during Diwali, we can do business and profit from them is also more.  It happens.

 3. You can earn money even by giving your money on interest, this work is not easy for everyone, do this work in full legal way only.

 4. Do the work that interests you the most, find ways to earn money in that work, you will definitely get success.

 Friends, in this way we learned that how we can make our budget and how to take care of our money.


 Thank you

 Your friend Sumit Tayade.









Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
Newer Posts
Older Posts

मेरी मदत करने के लिए धन्यवाद

  • Jai Sree Radha बोलो
  • श्री गौ गौरि गोपाल सेवा संस्था समिति
  • World Sankirtan Tour Trust / Gau Seva Dham Donation
  • Gokul Dham Gau Sewa Mahatirth

Follow Me - Jai श्री Krishna

  • Insta - सफ़र
  • Face Book
  • W - Shayari

Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

About me

About Me

|| जय श्री कृष्णा ||

Categories

  • आदते
  • कला
  • पैसा
  • सफलता

recent posts

Blog Archive

  • मई 2025 (4)
  • अप्रैल 2025 (7)
  • मार्च 2025 (4)
  • नवंबर 2024 (1)
  • अक्टूबर 2024 (1)
  • अगस्त 2024 (1)
  • जुलाई 2024 (1)
  • जून 2024 (1)
  • मई 2024 (1)
  • जनवरी 2024 (3)
  • दिसंबर 2023 (2)
  • नवंबर 2023 (1)
  • अक्टूबर 2023 (1)
  • अगस्त 2023 (1)
  • मई 2023 (2)
  • मार्च 2023 (1)
  • सितंबर 2022 (2)
  • अगस्त 2022 (2)
  • दिसंबर 2021 (1)
  • अक्टूबर 2021 (2)
  • सितंबर 2021 (1)
  • अगस्त 2021 (2)
  • जुलाई 2021 (1)
  • जून 2021 (3)

Copyright © 2021-2025 Life Adhyay All Right Reseved जय श्री राधा ThemeXpose