भगवान् कृष्ण का सबसे प्यारा कौन है ? | Life Adhyay | Sumit Tayade

by - सितंबर 08, 2025

 || जय श्री राधा ||

Image by shalender kumar from Pixabay

दोस्तों भगवान् कृष्ण को सबसे प्यारी श्री राधा लगती है. श्री राधा के बारे में हम कुछ लिख सके इतनी बुद्धि हमारे पास नहीं है, यह लेख भगवान् कृष्ण ही प्रेरित करते है लिखने के लिए बस वही लिख रहे है. सबसे पहले जानते है श्री राधा कौन है ?

श्री राधा भगवान् कृष्ण का ह्रदय है. जब भगवान् कृष्ण को अपने आप से प्रेम करने की इच्छा हुई तब उनका ह्रदय ही श्री राधा के रूप में प्रकट हो गया. यानि श्रीराधा और कोई नहीं श्रीकृष्ण ही है. श्रीराधा भगवान् तो है ही लेकिन      भगवान् श्रीकृष्ण की सबसे बड़ी भक्त भी है और भक्त ही भगवान् कृष्ण का परम प्रेमी है. 

भगवान् कृष्ण ही अनेक रूपों में प्रकट होते है. वे ही सबकुछ बने हुए है. यह पूरा विश्व भगवान् से प्रकट हुआ है, वे ही इसका पालन करते है और इसका अंत भी भगवान् स्वयं करते है. हम इन्सान भगवान् को भूल गए है इसके लिए हमें भगवान् नहीं दिखाई देते, जिस दिन हमें भगवान् से बढ़कर और कोई अच्छा नहीं लगता तब भगवान् स्वयं हमसे मिलने के लिए आते है. पहले के युगों में भगवान् बड़े कठोर तप से, यज्ञ से प्राप्त होते थे, लेकिन इस कलियुग में भगवान् बड़े आसानीसे मिल सकते है अगर हम भगवान् का नाम जप करे.

हमसे भगवान् का नाम जपना नहीं होता क्योकि हमारे जीवन में गुरु का अभाव है. सबसे पहले भगवान् से जो बहोत प्रेम करता है उनका नाम जपता है उनके ध्यान में रहता है ऐसे भगवद प्रेमी को अपना गुरुदेव बनाये. गुरुदेव जो हमें भगवान् का नाम दे वही नाम जपना चाहिए. उनका दिया हुआ नाम हम लम्बे समय तक जप सकते है. गुरुदेव द्वारा दिए गए नाम में उनकी नाम जपने की शक्ति भी हममे आने लगती है. इसलिए भगवान् को पाने से पहले गुरुदेव को पाईये क्योकि भगवान् का मार्ग गुरुदेव जानते है, उनकी कृपा से ही हम भगवान् को जान सकते है और मिल सकते है.

भगवान् का सबसे प्यारा बनने के लिए सबसे सरल उपाय नाम जप ही है. क्योकि भगवान् और भगवान् के नाम में कोई अन्तर नहीं है. भगवान् से मिलना है तो भगवान् का नाम सदा जपना चाहिए तभी भगवान् हमें मिल सकते है. 

|| जय श्री राधा ||


You May Also Like

0 टिप्पणियाँ