अच्छा जीवन साथी कैसे बने | How to be a good life partner | Lifeadhyay
|| जय श्री राधा ||
![]() |
| Image by Iris,Helen,silvy from Pixabay |
दोस्तों आज के मोबाइल युग में हर कोई मोबाइल या टीवी देखने में व्यस्त है, किसीके पास अपने लिए समय ही नहीं है तो वह दुसरो को क्या समय देगा. जिस गति से आधुनिकीकरण बढ़ते जा रहा है उसी गति से हम अपने आप से, अपने परिवार से और प्रकृति से दूर जा रहे है. इसी वजह से हमारे संबंधो में दूरिया आ रही है, इन्ही दूरियों को मिटाने के लिए, एक अच्छा जीवनसाथी बनने के लिए यह लेख प्रस्तुत किया जा रहा है.
१. प्रेम का मतलब समझे
दोस्तों सिर्फ I Love You बोल देना ही प्रेम नहीं होता. कोई सिर्फ सुन्दर है यह देखके हम किसीसे प्रेम नहीं कर सकते, हा आकर्षण होना स्वाभाविक ही, एक पुरुष का स्त्री की तरफ या स्त्री का पुरुष की तरफ एक आकर्षण होता ही है. लेकिन हमें भगवान् ने बुद्धि दी है जिससे हमारे अन्दर समझ होती है की हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत है. प्रेम एक ऐसा अहसास है जिसे पाने पर कुछ भी पाने का मन न करे, प्रेम सिर्फ भगवान से ही किया जा सकता है. इस दुनिया के हर कण में भगवान् वास करते है उसी तरह हमारे जीवनसाथी में जब तक हमें भगवान् नजर नहीं आते तब तक हम सिर्फ उस इन्सान से आकर्षित है न की उससे प्रेम करते है, जिस दिन से हमें अहसास हो जाये की जिसके साथ हम है उसमे भगवान् ही है जो मेरे साथ है, तब हमें अपने जीवनसाथी से प्रेम होगा. प्रेम में कितनी ही दुरिया क्यों न हो लेकिन सिर्फ उसी के बारे में सोचना, उसे ही पाने की चाह रखना, यही प्रेम है. प्रेम के बारे में ज्यादा लिख सकू इतनी गहराई मुझमे नहीं है, क्योकि प्रेम भगवान् का ही रूप है, और भगवान् अनंत है.
२. अपने जीवन साथी को समय दे
दोस्तों समय को पैसो से ज्यादा मूल्यवान बताया गया है क्यों ? पता है, क्योकि समय का सदुपयोग करके हम पैसे तो भरपूर कमा सकते है लेकिन बीते हुए कल को हमारे बचपन, जवानी को पूरी जिंदगी भर की गयी कमाई से नहीं खरीद सकते. इसलिए दोस्तों कितने भी हम व्यस्त हो, हमें हमारे जीवनसाथी को समय देना चाहिये. हमारा लाइफ पार्टनर हमसे कुछ नहीं चाहता, उसे सिर्फ प्रेम के कुछ पल चाहिए होते है जिसके देने पर वह रिश्ता जीवन के अंत तक आनंदपूर्वक व्यतीत होता है.
३. एक दुसरे को सम्मान दे
दोस्तों जितना सम्मान हम चाहते है उतना ही सम्मान हमें अपने जीवनसाथी को देना चाहिए. सम्मान रिश्ते की नीव होती है. इस नीव के मजबूत होने पर रिश्ते में विश्वास बढ़ता है. विश्वास दृढ़ होने पर हमें अपने जीवनसाथी के आलावा किसीकी चाह नहीं रहती, हमें सिर्फ अपने पार्टनर में ही सुख मिलने लग जाता है. सम्मान ही रिश्ते में मिठास भर देता है. इसलिए दोस्तों हमें अपने जीवनसाथी को सम्मान देना ही चाहिए.
४. हमारे बीते हुए कल के बारे में बताना
५. एक दुसरे की तारीफ करे
आशा है दोस्तों यह लेख आपके जीवन में ख़ुशी लाये और आपका जीवन सफल बनाये.
|| जय श्री राधा ||


0 टिप्पणियाँ