• Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
  • Disclaimer
© Life Adhyay. Blogger द्वारा संचालित.

जय श्री राम

रा = राधा + माँ = माधव

|| जय श्री राधा ||

हम अपने व्यवहार में सुधारना केसे लाये ?




        इस व्यस्त दुनियामे हम  अपना व्यवहार  लोगोके के प्रति केसा रखे इसके बारे में हम आज के लेख में जानने वाले है. दोस्तों आज के समय में दिन प्रति दिन हमारा बर्ताव लोगो के प्रति ख़राब होता जा रहा है. हमें अपने आस पास के लोग ,अपने प्रियजनो के प्रति अच्छा व्यवहार  रखना चाहिए. अच्छा व्यवहार मतलब हमें सब के साथ प्यार से बात करनी चाहिए . उनके सात ईमानदारी से रहेना चाहिए ,हमें अपने लोगो से प्यार से बोलना चाहिए. अगर हमसे कुछ लोग अच्छी  तरहसे बात नहीं करते ओर हमपर गुस्सा करते हे,या गुस्से  से बात करते हे तो हमें उनपर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें ये समज जाना चाहिए की हमने भी किसी से इस तरह से  बात की हे इसलिए  तो उसकी सजा हमें मिल रही हे. 
        हमें कोई भी काम करना हे ,तो हमें वो काम प्यार से और मन लगाकर करना  चाहिए, वेसा करने से  हमारा काम  अच्छेसे  और जल्दी पूरा होगा . दोस्तों हमारा व्यवहार हमारे किये गए काम से भी अच्छा होना चाहिए ,क्योकि  हमारे काम से ही हमारे व्यवहार का पता चलता हे .हमें बच्चों  के साथ भी प्रेम से बात करनी चाहिए . पर दोस्तों हमें यह जरुर याद रखना चाहिए की हम लोगो से सच्चाई पूर्ण बाते तो करे लेकिन यैसी बात न करे जिससे उनको ठेस पहुंचे यानि कटु वचन न बोले.
        अच्छा व्यवहार करना मतलब अच्छा बोलना यहातक सिमित नही हे . हम लोगो की मदत करते हे इसे भी हम अच्छा व्यवहार कह सकते हे. लोगो की मदत करना भी अच्छा काम है  और हमारे काम से ही हमारी अच्छाई झलकती हे.   
 
|| जय श्री राधा ||


|| Jai Shri Radha ||

How do we improve our behavior?
         In today's article, we are going to know about how we should behave towards people in this busy world. Friends, in today's time our behavior towards people is getting worse day by day. We should behave well towards the people around us and our loved ones. Good behavior means we should talk to everyone lovingly. We should be honest, we should speak lovingly to our people. If some people do not talk to us nicely and get angry at us, or talk angrily, then we should not pay attention to them. We should understand that if we have also talked to someone in this way, we are being punished for that.
         If we have to do any work, we should do it with love and full heart, by doing so our work will be completed well and quickly. Friends, our behavior should be better than the work we do, because our behavior is reflected in our work. We should also talk to children lovingly. But friends, we must remember that we should speak truthfully to people but should not speak in such a way that would hurt them, i.e. should not speak harsh words.
Behaving well is not limited to speaking well. We help people and this can also be called good behaviour. Helping people is also a good thing and our goodness is reflected in our work.

||Jai Shri Radha ||
 

Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ

 || जय श्री राधा ||

भगवान् से प्रेम कैसे करे ?



        सबसे पहले प्रेम ही भगवान् है , भगवान् ही प्रेम है . प्रेम का प्रतिक भी भगवान् है , प्रेम की शुरुआत ,मध्य, और जिसका कोई अंत न हो वही भगवान् है. भगवान् से प्रेम करने से पहले यह जानते है की भगवान् हमसे कितना प्रेम करते है.
        किसीके भी जीवन की शुरुआत माँ से होती है, माँ के रूप में प्रेम देने वाले भी भगवान् है. हम भगवान् की क्या सेवा करेंगे जितनी सेवा माँ के रूप में एक पिता के रूप में भगवान् हमारी करते है. हर रूप में भगवान्  ही है. हमारी जो कोई भी सेवा हो रही है उसके कारन भगवान् ही है. हमें बड़े करने वाले माता पिता , हमें ग्यान देने वाले भगवान् , हमें काम देने वाले भगवान् , हमारी शादी करवाने वाले भगवान् , सब कुछ बने हुए वही है. बस हम उन्हें नहीं देखते. हम देखते है सिर्फ शरीर की यह जानवर है ,यह पत्थर है, यह इन्सान है और भी .. लेकिन हम उनमे बसे भगवान् को नहीं देख पाते और इसीसे हम गलती कर बैठते है. जिस दिन हम हर किसीमे भगवान् का दर्शन करने लग जायेंगे तब हमारे सब दुःख ख़तम हो जायेंगे. भगवान् हमें वह सब चीज प्रदान कर रहे है जिसकी हमें जरुरत है. 
        भगवान् से प्रेम करना हो तो सबसे पहले हमें उनसे अपना रिश्ता बनाना होगा. माँ , पिता,  भाई, दोस्त कोईभी रिश्ता जो आपको भगवान् की याद दिलाये वह रिश्ता आपको भगवान् से बनाना पड़ेगा. हम अक्सर यह गलती कर देते है की भगवान् की मूर्ति को हम भगवान् न मानकर एक मूर्ति ही मान बैठते है. जैसे हम अपने प्रियजनोकी सेवा करते है, जिस तरह हम उनका ध्यान रखते है उसी तरह हमें अपने भगवान् का ध्यान रखना चाहिए. हमारे घर पर जो भगवान् की मूर्ति है उसे मूर्ति न मानकर उसे असली के भगवान् मानना चाहिए तभी हम उनकी सेवा कर पाएंगे उनका अच्छेसे ध्यान रख पाएंगे. तभी हमें उनसे प्रेम होगा. जैसे हमें कही जाना हो किसीसे मिलना हो या कुछ खरीदना हो तो हम उसकी पहले जानकारी इकट्ठा करते है. उसी तरह हमें भगवान के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए. यह जानकारी हमें वेदों ,पुरानो,उनकी प्रेमभरी कथाओसे मिलती हे. जैसे जैसे हम वेदों, पुरानो को पढ़ते हे,उनकी प्रेमभरी कथाओको सुनते हे वैसे वैसे हमारा ह्रदय शुध्ध होने लगता है.ओर शुध्ध ह्रदय में ही भगवान वास करते है. जब भगवान ह्रदय में वास करते है तब भगवान से प्रेम करना नहीं पड़ता प्रेम हो जाता है. 

|| जय श्री राधा ||


|| Jai Shri Radha ||

How to love God?

          First of all love is God, God is love. The symbol of love is also God, the beginning, the middle, and the one who has no end is God. Before loving God, know how much God loves us.
          Anyone's life begins with the mother, the one who loves in the form of a mother is also God. What we serve God, as a father we serve us as a mother, God serves us. God is there in every form. Whatever service we are doing, God is the source of it. The parents who raised us, the God who gave us knowledge, the God who gave us work, the God who decorated our wedding, everything remains. We just don't see them. We just see the body, it is animal, it is stone, it is human and so on… but we do not see them and that is how we make mistakes. The day we see God, all our sorrows will be in danger. God is providing us all that stuff to give us suggestions.
          If we want to love God, first of all we have to build our relationship. Mother, father, brother, friend, any relationship that reminds you of God is the relationship you want to have with God. We often make the mistake of considering the idol of God to be an idol instead of finding God. Just as we serve our loved ones, we should take care of our God in the same way we take care of them. The idol of God in our house is an idol and we try to consider it as the real God, only then we will be able to serve them and take care of their Guru. They will love us. If we know someone or have some buyers, we collect the first information about them. Similarly we should know information about God. We get this information from the Vedas, Puranas and their love stories. As we recite the Vedas and Puranas and narrate their loving stories, our heart becomes pure. Or God resides only in the pure heart. When God resides in the heart, then loving God is not just love, it becomes love.

, Jai Shri Radha ||
Share
Tweet
Pin
Share
No टिप्पणियाँ
Newer Posts
Older Posts

मेरी मदत करने के लिए धन्यवाद

  • Jai Sree Radha बोलो
  • श्री गौ गौरि गोपाल सेवा संस्था समिति
  • World Sankirtan Tour Trust / Gau Seva Dham Donation
  • Gokul Dham Gau Sewa Mahatirth

Follow Me - Jai श्री Krishna

  • Insta - सफ़र
  • Face Book
  • W - Shayari

Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

About me

About Me

|| जय श्री कृष्णा ||

Categories

  • आदते
  • कला
  • पैसा
  • सफलता

recent posts

Blog Archive

  • मई 2025 (4)
  • अप्रैल 2025 (7)
  • मार्च 2025 (4)
  • नवंबर 2024 (1)
  • अक्टूबर 2024 (1)
  • अगस्त 2024 (1)
  • जुलाई 2024 (1)
  • जून 2024 (1)
  • मई 2024 (1)
  • जनवरी 2024 (3)
  • दिसंबर 2023 (2)
  • नवंबर 2023 (1)
  • अक्टूबर 2023 (1)
  • अगस्त 2023 (1)
  • मई 2023 (2)
  • मार्च 2023 (1)
  • सितंबर 2022 (2)
  • अगस्त 2022 (2)
  • दिसंबर 2021 (1)
  • अक्टूबर 2021 (2)
  • सितंबर 2021 (1)
  • अगस्त 2021 (2)
  • जुलाई 2021 (1)
  • जून 2021 (3)

Copyright © 2021-2025 Life Adhyay All Right Reseved जय श्री राधा ThemeXpose