• Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition
  • Disclaimer
© Life Adhyay. Blogger द्वारा संचालित.

जय श्री राम

रा = राधा + माँ = माधव

सोच क्या है ?  

 
सोच किसी काम को करने की शुरुआत है. सोच से ही हर कार्य संभव हो पता है. हम अक्सर यह सुनते है की जो हम सोचते है वैसे ही हम बनते जाते है. आज जो कुछ भी हम देख पा रहे है, सुन रहे है, महसूस कर रहे है वह सबकुछ सोच का ही नतीजा है और इसी के बारे में आज हम इस ब्लॉग में समझने जा रहे है तो चलो शुरु करते है.....

        दुनिया में सबसे ज्यादा समझदार और बुद्धिमान अगर कोई जिव होगा  तो वह है इन्सान, क्योकि इन्सान में सोचने और समझने की सबसे  ज्यादा शक्ति है. लेकिन ज्यादातर लोग इस शक्ति का सही ढंग से इस्तेमाल करने में विफल रहते है. लेकिन ऐसा क्यों होता है. क्योकि इन्सान अपनी सोच समय समय पर  बदलता रहता है और यही इन्सान की कमजोरी है,सोच को बदलना चाहिए लेकिन उचित समय पर.आपने अक्सर एक कहावत सुनी होगी की अगर जमीन से पानी निकालना हो तो एक ही खड्डा खोदते रहे जब तक की उसमे से पानी न निकल जाय,अगर आप अनेको खड्डे खोदते रहेंगे तो एक में से भी पानी निकलना मुश्किल हो सकता है. वैसे ही हम इन्सान कभी सोचते है की हम एक्टर बन जाय तो कभी सोचते है इंजीनियर बन जाय कभी कुछ और सोचते है. इस तरह हम किसी एक विषय के बारे में सोच नहीं पाते और जो न सोचा हो वही करने लग जाते है. आखिर ऐसा क्यों होता है ?. क्योकि जो इन्सान खुद के बारे में नहीं सोचता उसे किसी और की सोच पर काम करना पड़ता है. हमारे आलावा हमारे खुद के बारे में या खुदके लिए हमसे ज्यादा बेहतर और कोई नहीं सोच सकता. हमें सिर्फ एक सोच पर कायम रहना चाहिए और वो सोच ऐसे होनी चाहिए जिससे किसीको कोई परेशानी न हो और वह काम जो आप करना चाहते है जिसके बारे में आपने सोच रखा है उस काम में आपको आनंद आना चाहिए और सिर्फ उसी पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. आपने बिल गेट्स और वारेन बफे का नाम तो सुना ही होगा जो की दुनिया में सबसे अमीर इंसानों के लिस्ट में आते है. एक बार उन दोनों को अलग अलग कमरों में बिठाया गया और उनसे पुछा गया की आपके सफलता का राज क्या है तो उन दोनों ने एक ही जवाब दिया था "फोकस".क्योकि वे दोनों जानते है की किसी भी काम में अगर सफल होना है तो उस काम को पुरे ध्यान (फोकस) के साथ करना होगा तभी वह अपने सही अंजाम पर पहोच पायेगा. दोस्तों इसीलिए एक ही काम को लक्ष मानकर अपना ध्यान भटकाए बिना अगर हम उस कार्य को करते है तो उसमे सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है.  

क्या हम जैसा सोचते है वैसा होता है ?


 
    हाँ दोस्तों वैसा होता है .हम जिस चीज ,इन्सान या किसी स्थिति के बारे में लगातार सोचते है, एक तरह से हम उसे अपनी और आकर्षित करते है. आपने अक्सर यह अनुभव किया होगा की कोई इन्सान अपने किसी मित्र के बारे में सोचता है की वह अभी क्या कर रहा होगा तो अचानक कुछ समय में उस इन्सान से आपकी मुलाकात हो जाती है. आज कल बहोत सारे लोग नकारत्मक ज्यादा सोचते है और सकारात्मक बहोत कम इसी वजह से वे लोग खुश नहीं रह पाते. हम कोई भी काम बाद में करते है सबसे पहले उस काम के बारे में सोचते है, अगर हमारी सोच सही होगी तो हमारा कार्य भी सही तरीके से होगा. 
         हम जो चाहते है हमें उसी के बारे में सोचना होगा की हम उस काम को कितनी अच्छी तरह से कर सकते है न की दुसरो के कामों को. पाया गया है की ज्यादातर लोंगो को अपने काम के आलावा सबके काम अच्छे लगते है और दुसरे लोंगो को उनके काम अच्छे लगते है, इस तरह दोनों ही अपने काम को न अच्छी तरह से कर पाते है न उनका उस काम को करने में आनंद आता है इस तरह के लोग जीवन में प्रगति करने में सक्षम नहीं हो पाते. जो लोग सकारात्मक विचारों से अपने काम को करते है जिन्हें अपना काम करना प्रिय होता है ऐसे लोंगो की प्रगति यानि सफलता तय होती है.
        दोस्तों इस तरह से आपको अच्छी तरह से पता चल गया होगा की सोच हमारे पुरे जीवन को कैसे बदल सकती है.

धन्यवाद...
जय श्री राधा 
          

What is Thinking

Thinking is the beginning of doing any work. Every work is possible only through thinking. We often hear that we become what we think. Whatever we are able to see, hear, feel today, all that is the result of thinking and today we are going to understand about this in this blog, so let's start.....

If there is any living being in the world that is most sensible and intelligent, then it is human, because human has the most power to think and understand. But most of the people fail to use this power properly. But why does this happen? Because human keeps changing his thinking from time to time and this is the weakness of human, thinking should be changed but at the right time. You must have often heard a saying that if you want to extract water from the ground, then keep digging only one pit until water comes out of it, if you keep digging many pits then it may be difficult to extract water from even one. Similarly, we humans sometimes think of becoming an actor, sometimes we think of becoming an engineer and sometimes we think of something else. In this way, we are unable to think about any one subject and start doing what we have not thought of. Why does this happen? Because the person who does not think about himself has to work on someone else's thinking. Apart from us, no one can think better about ourselves or for ourselves than us. We should stick to just one thought and that thought should be such that it does not cause any trouble to anyone and you should enjoy the work that you want to do and have thought about and you should focus only on that. You must have heard the names of Bill Gates and Warren Buffet who are included in the list of the richest people in the world. Once both of them were made to sit in different rooms and were asked what is the secret of their success, both of them gave the same answer "Focus". Because both of them know that if one has to succeed in any work, then that work has to be done with full concentration (focus) only then it will reach its right conclusion. Friends, that is why if we do that work without diverting our attention by considering only one task as our target, then the chances of getting success in it increases.

Does everything happen as we think?

Yes friends, it happens like that. Whatever thing, person or situation we think about continuously, in a way we attract it towards us. You must have often experienced that a person thinks about his friend, what he must be doing right now, then suddenly after some time you meet that person. Nowadays many people think more negatively and less positively, due to this they are not able to remain happy. We do any work later, first of all we think about that work, if our thinking is right then our work will also be done properly.
Whatever we want, we have to think about that only, how well we can do that work and not the work of others. It has been found that most of the people like everyone's work other than their own work and other people like their work, in this way both are neither able to do their work well nor do they enjoy doing that work, such people are not able to progress in life. People who do their work with positive thoughts and who love their work, their progress i.e. success is certain.

Friends, in this way you must have understood well how thinking can change our entire life.

Thank you...

Jai Shri Radha
        
      
Share
Tweet
Pin
Share
2 टिप्पणियाँ
Newer Posts
Older Posts

मेरी मदत करने के लिए धन्यवाद

  • Jai Sree Radha बोलो
  • श्री गौ गौरि गोपाल सेवा संस्था समिति
  • World Sankirtan Tour Trust / Gau Seva Dham Donation
  • Gokul Dham Gau Sewa Mahatirth

Follow Me - Jai श्री Krishna

  • Insta - सफ़र
  • Face Book
  • W - Shayari

Subscribe

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

About me

About Me

|| जय श्री कृष्णा ||

Categories

  • आदते
  • कला
  • पैसा
  • सफलता

recent posts

Blog Archive

  • मई 2025 (4)
  • अप्रैल 2025 (7)
  • मार्च 2025 (4)
  • नवंबर 2024 (1)
  • अक्टूबर 2024 (1)
  • अगस्त 2024 (1)
  • जुलाई 2024 (1)
  • जून 2024 (1)
  • मई 2024 (1)
  • जनवरी 2024 (3)
  • दिसंबर 2023 (2)
  • नवंबर 2023 (1)
  • अक्टूबर 2023 (1)
  • अगस्त 2023 (1)
  • मई 2023 (2)
  • मार्च 2023 (1)
  • सितंबर 2022 (2)
  • अगस्त 2022 (2)
  • दिसंबर 2021 (1)
  • अक्टूबर 2021 (2)
  • सितंबर 2021 (1)
  • अगस्त 2021 (2)
  • जुलाई 2021 (1)
  • जून 2021 (3)

Copyright © 2021-2025 Life Adhyay All Right Reseved जय श्री राधा ThemeXpose